टाटा ग्रुप के मालिकाना हक वाले एयर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट को बीच रास्ते से मुंबई लौटाना पड़ा जब यात्रियों और क्रू मेंबर्स को केबिन में जलने की बदबू महसूस हुई. यह घटना AI 639 फ्लाइट में हुई जो मुंबई से चेन्नई जा रही थी. घटना शुक्रवार रात की है और फ्लाइट में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. एयर इंडिया ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
एयर इंडिया ने कहा है कि यह कदम सावधानी के तौर पर उठाया गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. कंपनी ने यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से रवाना करने की व्यवस्था की और ग्राउंड स्टाफ ने यात्रियों को हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई. फिलहाल, टेक्निकल टीम यह जांच कर रही है कि आखिर विमान में जलने की बदबू क्यों आई.
एयर इंडिया का बयान
इस मामले में एयर इंडिया ने बयान जारी किया है. कंपनी ने कहा कि मुंबई से चेन्नई जा रही फ्लाइट AI639 को 27 जून को एहतियातन मुंबई वापस लाया गया क्योंकि केबिन में जलने की गंध आ रही थी. फ्लाइट सुरक्षित लैंड हो गई और यात्रियों की मदद के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की गई. हमारी प्राथमिकता यात्रियों और क्रू की सुरक्षा है.”
एयर इंडिया की फ्लाइट AI454 में हुआ हंगामा
28 जून 2025 को अमृतसर से दिल्ली जा रही फ्लाइट में लैंडिंग की तैयारी के दौरान 2 यात्रियों के बीच झगड़ा हो गया. बताया जा रहा है कि एक यात्री आक्रामक व्यवहार कर रहा था और दूसरे यात्री से अभद्र भाषा में बात कर रहा था. एयर इंडिया के मुताबिक, केबिन क्रू ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए दूसरे यात्री को बिजनेस क्लास में शिफ्ट कर दिया और पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा टीम को अलर्ट कर दिया. जैसे ही फ्लाइट दिल्ली पहुंची, उस बदसलूकी करने वाले यात्री को सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया गया.