Home छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई सालों से एक ही जगह जमे...

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई सालों से एक ही जगह जमे पुलिस कर्मियों का हुआ ट्रांसफर, सूची जारी

5
0

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी हुई है. अलग-अलग पुलिस चौकी, थाना में कार्यरत महिला समेत 160 आरक्षक, 5 सहायक उप निरीक्षक ,24 प्रधान आरक्षक बदले गए हैं. लंबे समय के बाद जिले के पुलिस कप्तान ने नए पुलिस चौकी और थाना में पोस्टिंग की है. जिन कर्मियों का ट्रांसफर हुआ है उनमें कई ऐसे हैं जो कई सालों से एक ही थाने में पदस्थ थे. इस सूची के जारी होते ही हड़कंप मच गया है.

दी गई नई जिम्मेदारी
जानकारी के मुताबिक जिले में कुल 16 पुलिस थाना और 9 पुलिस चौकी हैं. जिसमें लंबे समय से महिला और पुरुष आरक्षक सहित सहायक उप निरीक्षक ,प्रधान आरक्षक पदस्थ थे. जिनके लंबे समय के बाद जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से जिले के एसपी ने बड़ी सर्जरी करते हुए अलग-अलग पुलिस चौकी थाने से कुल 160 पुलिसकर्मियों को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करने के लिए ट्रांसफर ऑर्डर लिस्ट जारी किया. यह ट्रांसफर लंबे समय के बाद किया गया है. उप निरीक्षक को अहम जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है.

जिले के पुलिस कप्तान बैंकर वैभव रामनलाल के द्वारा जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने और पुलिसिंग में कसावट लाने के उद्देश्य से ये तबादला लिस्ट जारी की है. इन सभी पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर ऑर्डर लिस्ट जारी करते हुए नई पदस्थापना जगह में ड्यूटी ज्वाइन करने का भी आदेश जारी किया है.