Home देश UGC NET 2025 आंसर की ugcnet.nta.ac.in पर जारी, आसानी से ऐसे करें...

UGC NET 2025 आंसर की ugcnet.nta.ac.in पर जारी, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड

7
0

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2025 जून सेशन की प्रोविजनल आसंर की जारी कर दी है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आंसर की देख सकते हैं. साथ ही अपने प्रश्न पत्र, आंसर की और पर्सनल रिस्पॉन्सशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
इस बार की UGC NET परीक्षा 25 से 29 जून 2025 के बीच दो पालियों में आयोजित की गई थी. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई. परीक्षा में दो खंड शामिल थे, जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के थे. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ugcnetjun2025.ntaonline.in/answer-key के जरिए भी आंसर की देख सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से आंसर की चेक कर सकते हैं.

UGC NET Answer Key 2025 ऐसे करें डाउनलोड

UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
“Provisional Answer Key” लिंक पर क्लिक करें.
अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि से लॉगिन करें.
आंसर की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ लिए इसे सेव करें.
आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया

यदि कोई उम्मीदवार आंसर की में किसी उत्तर से असहमति रखते हैं, तो वे प्रति प्रश्न 200 के शुल्क पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. यह शुल्क गैर-वापसी योग्य हैं. आपत्ति दर्ज कराने की समय सीमा 6 जुलाई से 8 जुलाई 2025 (शाम 5 बजे तक) तक है. NTA उम्मीदवारों द्वारा दी गई आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की और परिणाम जारी करेगा.
नवीनतम अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट चेक करते रहें.