मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की खास पहल से 3 नई ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ हुआ है. इसमें छत्तीसगढ़ को भी रायपुर-जबलपुर नई ट्रेन सेवा की बड़ी सौगात मिली है. उन्होंने नई रेल सेवा के लिए प्रदेश की 3 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में छत्तीसगढ़ का रेल का बजट 21 गुना बढ़ा है. इस साल 6 हजार 900 करोड़ की राशि मिली है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 47 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रेल परियोजनाएं संचालित है, जो छत्तीसगढ़ में रेलवे नेटवर्क और यात्री सुविधाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों को 680 करोड़ की लागत से डेवलप किया जा रहा है. बस्तर में भी नई रेल परियोजनाओं की सौगात मिली है.
यात्रियों का सफर होगा आसान
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के यात्री अब आसानीसे गोंदिया, बालाघाट और जबलपुर की यात्रा कर पाएंगे. इससे क्षेत्रीय व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के जरिए प्रदेश के 32 स्टेशन का री डेवेलपमेंट हो रहा है. रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग जैसे बड़े स्टेशनों में यात्री सुविधाएं लगातार बढ़ रही हैं.
चेक करें ट्रेन का शेड्यूल
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 11701 रायपुर से दोपहर 2:45 बजे रवाना होगी. फिर रात 10:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 11702 जबलपुर से सुबह 6:00 बजे चलकर दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे, जिनमें 1 एसी चेयर कार, 4 चेयर कार, 8 सामान्य कोच, 1 पावर कार और 1 एसएलआरडी कोच शामिल हैं.