CG Weather Today: छत्तीसगढ़ में दो दिनों से मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है। शनिवार से प्रदेश के कई जिलों में सूखा पड़ा रहा और लोगों को दिन भर गर्मी भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ी। रविवार सुबह से ही राजधानी समेत कई जिलों धुप निकली हुई है। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया था। वहीं अब मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और जमकर बारिश भी हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार, रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बिलासपुर, धमतरी, बलौदाबजार, मुंगेली, दंतेवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में जमकर बारिश होगी।
मौसम विभाग ने लोगों से की अपील वहीं, मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, आने वाले दिनों में मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश में कमी आ सकती है, लेकिन प्रदेश के अन्य जिलों में जोरदार बारिश होगी।