त्योहारी सीजन में 30 ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी रायगढ़ स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह 26 एक्सप्रेस, 4 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, 6 डायवर्ट
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर से छत्तीगसढ़ के रेलयात्रियों को बड़ा झटका दिया है। रेल विभाग ने त्योहारी सीजन में ट्रेनों को रद्द किये जाने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि, रायगढ़ स्टेशन में यार्ड मॉडिफिकेशन के अलावा चौथी लाइन से जोड़ने नॉन इंटरलॉकिंग वर्क किया जाएगा, इसका असर सीधे तौर पर सवारी ट्रेनों में देखने को मिलेगा जबकि खामियाजा आम रेल यात्रियों को भुगतना पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द : बताया जा रहा है कि, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तहत 27 अगस्त से 15 सितंबर तक अलग अलग दिनों में 30 ट्रेनें पूरी तरह से प्रभावित रहेंगी। जानकारी के मुताबिक इस दौरान 26 एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी जबकि 6 ट्रेनें डायवर्ट की जाएंगी और 5 ट्रेनें गंतव्य से पहले खत्म हो जाएगी।
SECR ने जारी की सूचना : गौरतलब है कि, इस अवधि में गणेश पूजन के साथ तीज महोत्सव जैसे बड़े पर्व है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते है। ऐसे में रेलवे के इस फैसले का असर छत्तीसगढ़ के आम यात्रियों पर देखें को मिलेगा। ट्रेन रद्द रहने की स्थिति में उन्हें सड़क मार्ग से यात्रा करना होगा।