Home प्रदेश “Bihar Election 2025: RJD से निष्कासित किए गए तेज प्रताप यादव ने...

“Bihar Election 2025: RJD से निष्कासित किए गए तेज प्रताप यादव ने राज्य से जुड़े 5 छोटे दलों के साथ मिलकर नए गठबंधन का ऐलान किया ..

13
0

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदलने और गठबंधन बनाने का सिलसिला चल रहा है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित किए गए तेज प्रताप यादव इन दिनों लगातार सक्रिय हैं. उन्होंने राज्य से जुड़े 5 छोटे दलों के साथ मिलकर नए गठबंधन का ऐलान कर दिया.

सामाजिक न्याय और संपूर्ण बदलाव के नारे के साथ यह गठबंधन अपना सियासी सफर शुरू करने जा रहा है. गठबंधन के जरिए तेज प्रताप ने निषाद, यादव और अन्य पिछड़े वर्गों के वोट बैंक पर खास ध्यान रखा है. साथ ही उन्होंने एक बार फिर कहा कि वो महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे.

सामाजिक समीकरण को देखते हुए पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए 5 छोटे दलों के साथ नया गठबंधन बना लिया. इस दौरान इन पांचों दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मंच पर मौजूद रहे. टीम तेज प्रताप यादव के साथ गठबंधन करने वाले ये 5 दल हैं विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP), भोजपुरिया जन मोर्चा (BJM), प्रगतिशील जनता पार्टी (PJP), वाजिब अधिकार पार्टी (WAP) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (SKVP) हैं. जानने की कोशिश करते हैं कि इन दलों की सियासी तौर पर कितनी हैसियत है और चुनाव में क्या कुछ कर सकते हैं.

हेलीकॉप्टर बाबा की VVIP पार्टी तेज प्रताप के साथ आने वाले ये पांचों दल वैसे ज्यादा चर्चा में नहीं रहे हैं और इनमें से सिर्फ विकास वंचित इंसान पार्टी को ही थोड़ी बहुत पहचान है. इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं प्रदीप निषाद हेलीकॉप्टर बाबा. हेलीकॉप्टर बाबा जो कभी विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआईपी के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन बाद में पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी से विवाद हो गया और वो उनसे अलग हो गए और अब नई पार्टी बना ली.

मुकेश सहनी ने नवंबर 2018 में विकासशील इंसान पार्टी का गठन किया था, तब प्रदीप निषाद हेलीकॉप्टर बाबा भी उनके साथ थे. लेकिन पार्टी में वाजिब सम्मान नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए सहनी से अलग हो गए. अब उन्होंने जून में नई पार्टी विकास वंचित इंसान पार्टी का गठन कर दिया. पार्टी नई जरूर है, लेकिन हेलीकॉप्टर बाबा का दावा है कि उनकी पार्टी में कुछ 2 पूर्व मंत्री समेत कुछ बड़े नेता शामिल होने वाले हैं. बिहार में मल्लाह समाज के वोटर्स की संख्या करीब 11 फीसदी हैं और करीब 100 सीटों पर इनका असर दिखता है.

नए राज्य की मांग करता भोजपुरिया जन मोर्चा बिहार की एक और बंटवारे की मांग करने वाला भोजपुरिया जन मोर्चा इन दिनों लगातार सक्रिय है. यह मोर्चा बिहार से अलग भोजपुरांचल राज्य बनाने की मांग करता रहा है. मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह हैं. इस मोर्चा को अब तेज प्रताप का साथ मिल गया है.

गरीब और बेरोजगार युवाओं की बात करती है तेज प्रताप के साथ 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए साथ आने वाले दलों में प्रगतिशील जनता पार्टी (PJP) भी शामिल है. मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव ने करीब 10 साल पहले प्रगतिशील जनता पार्टी का गठन किया था. पार्टी गरीब और बेरोजगार युवाओं की बात करता है और वह 4 फीसदी दर पर एजुकेशन लोन दिलाने की बात करता है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोरंजन कुमार खुद 2020 के चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं.

इस चुनाव में मनोरंजन ने छपरा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार मिली थी. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर सीएन गुप्ता को जीत मिली थी. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के रणधीर कुमार सिंह को 6,771 मतों के अंतर से हराया था. जहां तक मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव की बात है तो उन्हें 282 वोट मिले थे और वह 16 प्रत्याशियों में से 14वें नंबर पर रहे थे. उनका चुनाव चिन्ह तकिया था.

X पर 3 फॉलोअर, दिशा पटानी को करती है फॉलो प्रगतिशील जनता पार्टी का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @pjp4india नाम से अकाउंट है और इसमें महज 3 फॉलोअर हैं जबकि 5 लोगों को फॉलो भी करता है. पार्टी जिन 5 लोगों को फॉलो करती है उसमें अभिनेत्री दिशा पटानी भी शामिल हैं. इंस्टाग्राम पर 41 फॉलोअर्स हैं.

2020 में 6 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी WAP वाजिब अधिकार पार्टी (Wajib Adhikar Party) भी इस गठबंधन में शामिल पार्टी है. यह पार्टी बिहार के दरभंगा के घनश्यामपुर में रजिस्टर्ड है. यह पार्टी पिछले साल देश में हुए लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुकी है. पार्टी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यानंद राम ने समस्तीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और वह 10वें नंबर पर रहे थे. यहां से 13 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. इस सीट से लोक जनशक्ति पार्टी की युवा प्रत्याशी शांभवी चौधरी को जीत हासिल हुई थी.

साल 2020 के विधानसभा चुनाव में भी वाजिब अधिकार पार्टी ने 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, हालांकि उन्हें जीत के रूप में कोई कामयाबी नहीं मिली. हालांकि इस 6 सीटों में मिलाकर करीब 5 हजार वोट हासिल कर लिए थे. दरभंगा के कुशेश्वर स्थान से चांद देवी (589 वोट), गौरा बौराम सीट से बैजू साहू (415 वोट), बेनीपुर (SC) सीट से नाथुनी राम (1927), अलीनगर से मोहम्मद जमीर (1704 वोट) के अलावा समस्तीपुर से कन्हैया कुमार (331 वोट) और रोसेड़ा से खड़े पार्टी प्रमुख विद्यानंद राम को 542 वोट ही मिले थे. इस पार्टी चिमनी चुनाव चिन्ह के रूप में मिला था. विद्यानंद लोकसभा चुनाव 2024 में भी लड़े थे.

लोकसभा चुनावः नालंदा में तीसरे नंबर पर रही थी SKVP तेज प्रताप यादव के साथ गठबंधन में शामिल होने वाली 5वीं पार्टी है संयुक्त किसान विकास पार्टी (SKVP). यह पार्टी भी पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुकी है. पार्टी के नेता सुधीर कुमार बिहार की ही नालंदा सीट से मैदान में उतरे थे. वह चुनाव में तीसरे स्थान पर रहकर सभी को चौंका दिया था. सुधीर को कुल 25291 वोट मिले और तीसरे नंबर पर रहे. यहां से एनडीए प्रत्याशी जेडीयू के कौशलेंद्र कुमार विजयी रहे. उन्हें 1,69,114 मतों के अंतर से जीत मिली थी.

तेज प्रताप ने अपने भाई तेजस्वी यादव को भी गठबंधन में आने का न्योता दिया है. तेज प्रताप ने एक बार फिर दोहराया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव महुआ सीट से लड़ेंगे, जहां से वह 2015 में विजयी हुए थे. 2020 के चुनाव में वह हसनपुर से चुनाव जीत थे. लेकिन इस बार वह महुआ से निर्दलीय ही किस्मत आजमाने की बात कर रहे हैं. ऐसे में इस सीट पर मुकाबले को लेकर सभी की नजर रहेगी, साथ में समस्तीपुर, दरभंगा और नालंदा क्षेत्र में भी इस गठबंधन का असर दिख सकता है.

3 नारों के साथ गठबंधन ने किया आगाज गठबंधन को लेकर भले ही हर ओर चर्चा हो रही हो, और इसके सियासी मजबूती को लेकर कई तरह की आशंकाएं भी जताई जा रही हो. लेकिन गठबंधन शुरू से ही सामाजिक न्याय सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव की बात करने लगा है. इतना तय है कि यह गठबंधन अगर मजबूती से मैदान में उतरता है तो जीत भले ही हासिल न कर सके, लेकिन किसी न किसी गठबंधन का वोट जरूर काट सकता है. अकेले वाजिब अधिकार पार्टी जैसी बेहद कम चर्चित पार्टी ने 6 सीटों पर 5 हजार वोट हासिल किए थे. तब के चुनाव में 23 सीटों पर हार जीत का अंतर 2 हजार से भी कम वोटों का रहा था, इसमें 11 सीटों के परिणाम का अंतर हजार से भी कम रहा था. माना जा रहा है कि यह गठबंधन पिछड़ी जातियों और युवाओं के बीच अपनी पैठ बना सकता है. देखना होगा कि इस गठबंधन के साथ अगले कुछ दिनों में कौन-कौन से बड़े चेहरे साथ आते हैं.