उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से दिल को झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पति गहरी नींद में सो रहा था. तभी पत्नी ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. फिर वहां से भाग गई. पत्नी की इस करतूत से परिवार और गांव के लोग भी दंग रह गए.
पत्नी के हमले से घायल पति को इलाज के लिए जिला मुख्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने ससुर की तहरीर पर आरोपी बहू के खिलाफ केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
यह घटना महाराजगंज के सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पतरेंगवा सुकऊ टोला की है. पुलिस आरोपी पत्नी की तलाश में जुटी है. घायल राजेन्दर के पिता भोला यादव ने सिन्दुरिया पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके तीन बेटे हैं. इसमें से राजेन्दर और इंदर अलग रहते हैं. राजेन्दर की शादी कुशीनगर जनपद के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नवतार बोधिछापर निवासी रीता के साथ हुई है.
पति से होती थी रोज लड़ाई रीता अपने पति राजेन्दर से आए दिन विवाद करती रहती है. बीते 16 जुलाई को उसने पति के खिलाफ सिन्दुरिया थाना में तहरीर दी थी. बहू के भाई कमलेश ने बतौर गवाह 17 जुलाई को सुलहनामा कराया था. आरोप है कि शुक्रवार की आधी रात रीता सो रहे अपने पति राजेन्दर के उपर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोग और पट्टीदारों ने घायल राजेंदर को इलाज के लिए महराजगंज पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
आरोपी बहू की तलाश जारी ससुर ने आरोप लगाया कि उसकी बहू रीता ने अपने भाई और पिता के उकसाने पर सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपी बहू फरार है. सिन्दुरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित महिला रीता पत्नी राजेन्दर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. बहू की तलाश जारी है.