Home छत्तीसगढ़ 30 फीट हवा में महिला की जान, झूले से डेढ़ घंटे तक...

30 फीट हवा में महिला की जान, झूले से डेढ़ घंटे तक लटकी रही और फिर

9
0

बलौदा बाजार जिले के भाटापारा शहर स्थित रामलीला मैदान में इन दिनों मीना बाजार (मेला) लगा हुआ है. मीना बाजार में लगे हवाई झूले में रविवार की रात एक महिला की जान उस समय जोखिम में पड़ गई, जब वह हवाई झूला का आनंद लेने के लिए उस पर बैठी थी. महिला के परिजनों का आरोप है कि झूले के दौरान सुरक्षा के बुनियादी इंतज़ाम न होने और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण महिला झूले से लटक गई, जिसे कड़ी मेहनत के बाद नीचे उतरा गया.

पीड़ित महिला के परिजन त्रिलोक कुर्रे ने भाटापारा शहर थाना में लिखित शिकायत दी है. उनका कहना है कि झूले के कर्मचारी अत्यधिक शराब के नशे में थे और इस दौरान झूले में ब्रेक ही नहीं लगाया. नतीजतन महिला करीब एक से डेढ़ घंटे तक झूले में फंसी रही और बाहर नहीं निकल पाई.

मीना बाजार प्रबंधक पर लापरवाही के आरोप
शिकायत में आरोप लगाया है कि यह घटना मीना बाजार प्रबंधन और झूला संचालकों की गंभीर लापरवाही है. इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें घटना के बाद महिला के पिता ने मीना बाजार प्रबंधक पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. परिजनों ने मांग की है कि झूला संचालकों और मीना बाजार प्रबंधन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.

सेफ्टी बेल्ट हो गई ढीली
बताया जा रहा है कि झले पर सवार महिला की सेफ्टी बेल्ट ढीली हो गई और वह झूले के बॉक्स से गिर गई. इस दौरान उसने झूले की रॉड कसकर पकड़ ली. महिला करीब 30 फीट की ऊंचाई पर लटकी रही.
इसके बाद झूला रोक दिया. किसी तरह एक युवक झूले पर चढ़ा और महिला को बचाया. वहीं, अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए मेला संचालकों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने की सख्त हिदायत दी गई है. साथ ही महिला के परिजनों की शिकायत पर जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here