Home देश-विदेश पाकिस्तान में आजादी का जश्न मातम में बदला, हवाई फायरिंग में तीन...

पाकिस्तान में आजादी का जश्न मातम में बदला, हवाई फायरिंग में तीन लोगों की मौत, 64 घायल

6
0

पाकिस्तान जब अपनी आजादी का जश्न मना रहा था, तभी ये खुशियां मातम में बदल गईं. हवाई फायरिंग के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. लापरवाही भरी हवाई फायरिंग ने तीन लोगों की जान ले ली, जिसमें एक बुजुर्ग और 8 साल की बच्ची भी शामिल है. एक आतंकी हमले में एक पुलिस वाले की भी मौत हुई. गुरुवार को रेस्क्यू अधिकारियों ने जियो न्यूज को बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में कम से कम 64 लोग गोलियों से घायल हुए हैं. आपने फिल्मों में देखा होगा कि आतंकी जश्न मनाने के लिए अपनी एके-47 से हवा में फायरिंग करते हैं. आतंकियों को पालने वाले पाकिस्तान में आम लोग भी ऐसी ही हरकत करते हैं. आजादी का जश्न हो या फिर नए साल का जश्न हर खुशी के माहौल में कुछ लोग गोलियां चलाते हैं, जिसकी कीमत मासूमों को चुकानी पड़ती है.
इन इलाकों में हुई हवाई फायरिंग: स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अजीजाबाद में मासूम बच्ची को गोली लगी, जबकि कोरंगी इलाके में स्टीफन नामक व्यक्ति की मौत हुई. पुलिस ने बताया कि हवाई फायरिंग की घटनाएं लियाकताबाद, कोरंगी, लियारी, महमूदाबाद, अख्तर कॉलोनी, कीमारी, जैक्सन, बलदिया, ओरंगी टाउन और पापोश नगर समेत कई इलाकों में हुई हैं. शरिफाबाद, नॉर्थ नाजिमाबाद, सूरजानी टाउन, जमान टाउन और लांधी से भी इसी तरह के मामले सामने आए.
20 से ज्यादा गिरफ्तार: घायलों को सिविल, जिन्ना और अब्बासी शहीद अस्पताल के अलावा गुलिस्तान-ए-जौहर और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. पुलिस ने विभिन्न इलाकों से 20 से अधिक संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से आधुनिक हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.
पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं: अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और हवाई फायरिंग में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि कराची में आजादी दिवस पर हवाई फायरिंग की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं. हर साल इस खतरनाक ‘जश्न’ की कीमत मासूम जिंदगियों से चुकानी पड़ती है. सिर्फ 2024 में ही ऐसी फायरिंग में 95 लोग घायल हुए थे, जबकि उससे पिछले साल 80 लोग जख्मी हुए थे.
नए साल पर भी हुआ हादसा: इसी साल 1 जनवरी को खबर आई थी कि कराची में नएसाल के जश्न के दौरान फायरिंग में 29 लोग घायल हो गए.
आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत: उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में पेशावर के बाहरी इलाके में स्थित हसन खेल थाने पर अज्ञात आतंकियों ने घातक हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें एक कांस्टेबल की मौत हो गई और एक अधिकारी घायल हो गया. अधिकारियों के अनुसार, बुधवार देर रात हुए इस हमले में पुलिस ने मोर्चा संभालकर भारी गोलाबारी से जवाब दिया. मारे गए कांस्टेबल की पहचान अबु बकर के रूप में हुई है, जबकि अधिकारी हारून घायल हुए हैं. फिलहाल इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है और अतिरिक्त बल मौके पर भेजे गए हैं ताकि चल रहे अभियान में सहायता दी जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here