हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मॉनसून की बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर बादल फटने से कुल्लू के बंजार की तीर्थन घाटी, निरमंड और शिमला के रामपुर के गानवी गांव में जमकर नुकसान हुआ है. यहां पर तीर्थन घाटी में गाड़ियों और कॉलेज के अलावा, सड़कों को नुकसान हुआ है. वहीं, शिमला के रामपुर के गानवी में बाजार और बस स्टैंड जलमग्न हो गया है. इस दौरान दोनों इलाकों में 5 से 6 छोटे पुल टूटे हैं.
दरअसल, बुधवार शाम को हिमाचल प्रदेश में बारिश ने एक बार फिर से रौद्र रूप दिखाया और लाहौल स्पीति के उदयपुर की मयाड़ वैली में भी बादल फटने से करपट गांव में बाढ़ आ गई. वहीं, किन्नौर के पूह में नाले में फ्लैश फ्लड से सतलुज नदी में बाढ़ आ गई. इस दौरान प्रशासन की तरफ से शिमला के रामपुर तक अलर्ट जारी किया और लोगों से नदी के आसपास के रिहाइयशी इलाके को छोड़कर सुरक्षित जाने की अपील की.
डीसी कुल्लू ने क्या बताया
कुल्लू जिला में 2 अलग-अलग स्थान पर बादल फटने की घटनाएं हुई हैं, जिसमें बंजार उपमंडल के बठाहड़ और आनी,निरमंड के भीम डवारी के समीप बादल फटने से क़ुर्पण खड्ड और तीर्थन नदी में बाढ़ आई है. प्रशासन ने लोगों के लिए अलर्ट जारी कर सुरक्षित स्थान पर जाने की एडवाइजरी जारी की है. वहीं, बादल फटने की घटना में तीर्थन घाटी में नदी किनारे लोगों को खाली करवाया गया है जबकि क़ुर्पण खड्ड के किनारे बागीपुल बाजार में लोगों को सुरक्षित स्थान जाने के लिए एडवाइजरी जारी की है.
कुल्लू में दो अलग-अलग लोकेशन में बादल फटे
डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि कुल्लू में दो अलग-अलग लोकेशन में बादल फटे हैं. पहली घटना श्रीखंड महादेव की पहाड़ी में हुई और और निरमंड की कुर्पण खड्ड में बाढ़ आ गई. इस दौरान बागी पुल बाजार और कुर्पण खड्ड के किनारे सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बंजार उपमंडल में बादल फटने से बठाहड़ से लेकर गुशेणी तक फ्लेश फ्लड आया है. 14, 15 ,16 अगस्त दिनों तक मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.