Home देश अरबपति परिवार की बेटी, खुद बिजनेसवुमैन… कौन हैं सानिया चंडोक, जिससे शादी...

अरबपति परिवार की बेटी, खुद बिजनेसवुमैन… कौन हैं सानिया चंडोक, जिससे शादी करने जा रहे अर्जुन तेंदुलकर

11
0

तेंदुलकर परिवार में जल्द ही शहनाइयां बजने वाली हैं. चर्चा तो अक्सर बेटी सारा के अफेयर की होती थी, लेकिन छुपारुस्तम बेटे अर्जुन निकले. क्रिकेट में करियर बनाने की जद्दोजहद के बीच उन्होंने चोरी-छिपे सगाई कर ली. 25 साल के इस उभरते ऑलराउंडर ने 13 अगस्त को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सानिया चंडोक को इंगेजमेंट रिंग पहनाई. चलिए सानिया चंडोक के बारे में जानते हैं, जो सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर की बहू बनने वाली हैं.

सानिया चंडोक मुंबई के जाने-माने कारोबारी रवि घई की पोती हैं. जिनके परिवार के पास फाइव स्टार इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (The Brooklyn Creamery) है. जो एक हेल्थ-फ्रेंडली आइसक्रीम और फ्रोजन डेजर्ट ब्रांड है. ग्रैविस गुड फूड्स (Graviss Group) भी घई परिवार का ही है.

लक्जरी पेट स्पा की फाउंडर हैं सानिया
इतने बड़े कारोबारी परिवार से आने के बावजूद सानिया ने अपना रास्ता खुद बनाया. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया. वह मुंबई में एक प्रीमियम पेट सैलून, स्पा और स्टोर, मिस्टर पॉज (MR. PAWS) की संस्थापक हैं. सोशल मीडिया पर सानिया का प्राइवेट अकाउंट ये बताता है कि वह अपनी जिंदगी को बेहद निजी रखने वाली महिला हैं.

टैलेंटेड सानिया और मेहनती अर्जुन
सानिया की बिजनेस की सूझबूझ और अर्जुन की क्रिकेट के प्रति तपस्या इस जोड़ी को पावर कपल बनाने की राह में आगे बढ़ाती है. लंबे समय से मेहनत कर रहे अर्जुन को क्रिकेट में अबतक वो सफलता नहीं मिल पाई, जो उनके पिता महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हासिल की. अर्जुन घरेलू क्रिकेट में गोवा और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं. वह एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं, जो बड़े-बड़े शॉट्स भी लगाना जानता है.
शुभमन को देखते ही वीडियो बनाने लगी सचिन की बेटी सारा, युवराज की पार्टी में दिखा ग्लैमर का जलवा
दो पावरफुल परिवार का मिलन
जैसे ही अर्जुन और सानिया की सगाई की खबर सोशल मीडिया पर आई फैंस खुशी से झूम उठे. ये सिर्फ अर्जुन-सानिया का मिलन नहीं बल्कि मुंबई के दो प्रभावशाली परिवारों का मिलन समारोह भी था, सगाई का कार्यक्रम जितना निजी था, उतना ही ग्लैमरस भी था. इंगेजमेंट सेरेमनी एक प्राइवेट इवेंट था, जिसमें दोनों पक्षों के केवल करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल हुए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here