हमारे लिए संविधान और लोकतंत्र सर्वोपरि: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
गृह मंत्री अमित शाह ने आजादी के मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद
स्वतंत्रता दिवस लाइव: गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं. साथ ही देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए दिन-रात एक करने वाले वीर जवानों का भी वंदन करता हूं. आइए, हम सब मिलकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के सपनों को चरितार्थ करें और विकसित, आत्मनिर्भर व हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान देने का संकल्प लें.’
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी 15 अगस्त की शुभकामनाएं
स्वतंत्रता दिवस लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा, ‘आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले। जय हिंद!’
तीन रंगों में सरोबार धर्मनगरी काशी
स्वतंत्रता दिवस लाइव: स्वतंत्रता दिवस का जश्न देश के हर कोने में मनाया जा रहा है. बंगाल से लेकर पंजाब तक में लोग राष्ट्रीय उत्सव मना रहे हैं. इस मौके पर भारतीय रेल भी कैसे पीछे रहता. वाराणसी कैंट रेलवे जंक्शन को तिरंगे में रंग दिया गया.
हमारे लिए संविधान और लोकतंत्र सर्वोपरि: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
स्वतंत्रता दिवस लाइव: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कई बातों का जिक्र किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्र को संदेश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आप सभी को मैं हार्दिक बधाई देती हूं. हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस सभी भारतीय उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं. ये दिवस हमें भारतीय होने के गौरव का विशेष स्मरण कराते हैं. हमारे लिए, हमारा संविधान और हमारा लोकतंत्र सर्वोपरि है.
दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
स्वतंत्रता दिवस लाइव: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. वाहनों की आवाजाही पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. रूट डायवर्जन भी किया गया है. कनॉट प्लेस समेत नेशनल कैपिटल के अन्य क्षेत्रों में रातभर चेकिंग अभियान चलता रहा.