ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ फिल्म 14 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड ‘कूली’ से क्लैश हुई है. पहले दिन दोनों फिल्मों ने भारत में ताबड़तोड़ बिजनेस किया है, लेकिन कमाई के मामले में ‘कूली’ ने ‘वॉर 2’ को पीछे छोड़ दिया है. जानिए दोनों मूवीज ने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
‘वॉर 2’ स्पाई यूनिवर्स की लेटेस्ट फिल्म है, जिसे पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मूवी ने पहले दिन 52.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हिंदी में ‘वॉर 2’ ने सबसे ज्यादा 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. तमिल में 25 लाख और तेलुगु में 23.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है. वैसे यह अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद ‘वॉर 2’ की कमाई में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है.
‘कूली’ ने ‘वॉर 2’ को चटाई धूल
अब बात करते हैं रजनीकांत की ‘कूली’ की. तमिल भाषा में बनी यह मूवी स्पाई यूनिवर्स की ‘वॉर 2’ पर भारी पड़ी है. रजनीकांत की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन तहलका मचा दिया है. Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट की मानें तो ‘कूली’ को भारत में 65 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली है. इस तरह रजनीकांत की फिल्म ने कमाई के मामले में पहले दिन ही ‘वॉर 2’ को धूल चटा दी है और साथ ही साल 2025 की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.