हाईवे पर सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब बार-बार फास्टैग (FASTag) रिचार्ज कराने की टेंशन खत्म हो गई है, क्योंकि सिर्फ 3,000 रुपये में एनुअल पास बनवाकर आप साल भर टोल टैक्स आसानी से चुका सकेंगे. एनएचएआई (NHAI) ने यह सुविधा उन लोगों के लिए शुरू की है, जो अक्सर लंबी दूरी की यात्रा करते हैं और बार-बार बैलेंस खत्म होने की समस्या झेलते हैं.
फास्टैग एनुअल पास लेने के बाद तय शर्तों और सीमाओं के भीतर, आपके FASTag से सीधे टोल भुगतान होता रहेगा और आपको हर यात्रा से पहले रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. फिलहाल यह सुविधा चुनिंदा टोल प्लाजा पर लागू होगी, लेकिन आने वाले समय में इसे देशभर में विस्तार दिया जा सकता है.
क्या है FASTag Annual Pass?
यह पास प्राइवेट और नॉन-कमर्शियल गाड़ियों जैसे कार, जीप और वैन के लिए है. 3,000 रुपये की एकमुश्त रकम में नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) पर 200 बार टोल पार कर सकते हैं. इसकी वैधता एक साल या 200 क्रॉसिंग, जो पहले पूरा हो. यह केवल NHAI की ओर से ऑपरेट टोल प्लाजा पर लागू होगी. स्टेट हाईवे या प्राइवेट टोल पर सामान्य FASTag दरें लागू होंगी.
यह पास प्राइवेट और नॉन-कमर्शियल गाड़ियों जैसे कार, जीप और वैन के लिए है. 3,000 रुपये की एकमुश्त रकम में नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) पर 200 बार टोल पार कर सकते हैं. इसकी वैधता एक साल या 200 क्रॉसिंग, जो पहले पूरा हो. यह केवल NHAI की ओर से ऑपरेट टोल प्लाजा पर लागू होगी. स्टेट हाईवे या प्राइवेट टोल पर सामान्य FASTag दरें लागू होंगी.
- पॉइंट-आधारित टोल: हर क्रॉसिंग एक ट्रिप गिनी जाएगी; राउंड ट्रिप में 2 ट्रिप.
- क्लोज्ड टोलिंग सिस्टम: एक एंट्री-एग्जिट जोड़ी एक ट्रिप मानी जाएगी.
पास खत्म होने पर FASTag सामान्य पे-पर-यूज मोड में वापस आ जाएगा और इसे ₹3,000 में फिर से रिन्यू किया जा सकता है.
कैसे बनवाएं?
- प्लेटफॉर्म: राजमार्ग यात्रा ऐप या NHAI/MoRTH वेबसाइट के जरिए आवेदन करें.
- लॉगिन: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या व्हीकल रजिस्ट्रेशन और FASTag ID डालें.
- पेमेंट: UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ₹3,000 का भुगतान.
- एक्टिवेशन: भुगतान के 2-24 घंटे में पास एक्टिवेट, SMS से सूचना मिलेगी.
जरूरी दस्तावेज
- व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
- मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो
- KYC दस्तावेज (पहचान और पता प्रमाण)
स्टेटस कैसे चेक करें?
- राजमार्ग यात्रा ऐप या NHAI वेबसाइट पर बचे हुए ट्रिप देखें.
- SMS अपडेट के लिए ‘BAL PAS’ को 14434 पर भेजें.