Home छत्तीसगढ़ अब होगा राजनांदगांव और भी सुरक्षित, त्रिनेत्र योजना राजनांदगांव की तीसरी ऑख,...

अब होगा राजनांदगांव और भी सुरक्षित, त्रिनेत्र योजना राजनांदगांव की तीसरी ऑख, प्रोजेक्ट त्रिनेत्र अंतर्गत इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम का हुआ शुभारंभ ..

42
0

अब होगा राजनांदगांव और भी सुरक्षित, त्रिनेत्र योजना राजनांदगांव की तीसरी ऑख, प्रोजेक्ट त्रिनेत्र अंतर्गत इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम का हुआ शुभारंभ .. माननीय डॉ. रमन सिंह जी, अध्यक्ष विधानसभा छ0ग0 एवं पूर्व मुख्यमंत्री छ0ग0 के मुख्य अतिथ्य में फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

प्रोजेक्ट त्रिनेत्र के तहत कलेक्टर राजनांदगांव श्री डॉ0 सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में जन सहयोग से अपराध पर अंकुश लगाने के लिये त्रिनेत्र योजना अंतर्गत राजनांदगांव शहर के प्रमुख छोटे बड़े चौक चौराहों, स्कूल/कॉलेज, अस्पताल, बैंक, कॉलोनी व गल्ली-मोहल्लें में प्रारंभिक रूप से 385 सीसीटीवी नवीन कैमरे लगाये जा रहें है।

यह देश की पहली ऐसी योजना है जिसमें जनता के द्वारा समिति बनाकर जनता के सहयोग से पैसे इकट्ठा कर शहर में कैमरे लगाया जा रहा है। यह पूरा कार्य कलेक्टर एवं एसपी द्वारा शहर के व्यापारियों सामाजिक संगठन विभिन्न संस्थाओं आदि के साथ समन्वय स्थापित कर कई दौर की मीटिंग लेकर मार्गदर्शन दिया गया जिसके फल स्वरुप त्रिनेत्र योजना में सफलतापूर्वक कार्य हुआ। पुलिस, प्रशासन और नागरिको के सहयोग से यह प्रोजेक्ट शहर को अधिक सुरक्षित और आधुनिक बनायेगा।

दिनांक 03.07.2024 को त्रिनेत्र योजना का आधारशीला रखा गया था, जिसके नवीन इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोलरूम का लोकार्पण आज दिनांक 14.08.2025 को माननीय डॉ. रमन सिंह जी, अध्यक्ष विधानसभा छ0ग0 द्वारा किया गया।

त्रिनेत्र प्रोजेक्ट के अर्न्तगत राजनांदगांव शहर के प्रमुख छोटे बड़े चौक चौराहों में तथा स्कूल/कॉलेज, अस्पताल, बैंक के सामने अत्याधुनिक एन.पी.आर. कैमरा 25 नग, व्हेरीफोकल कैमरा 350 नग, पी.टी.जेड़ कैमरा 10 नग इस प्रकार कुल 385 सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है।

त्रिनेत्र योजना राजनांदगांव की तीसरी ऑख है इस इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम से शहर में लगे सारे सी.सी.टी.व्ही कैमरों को मोनिटर किया जा सकेगा। कंट्रोल रूम में सी.सी.टी.व्ही कैमरों की मॉनिटरिंग व निगरानी के लिये 24/7 पुलिस विभाग से कर्मचारी डयूटी पर रहेंगे।

सी.सी.टी.व्ही कन्ट्रोल रूम में स्थापित नवीन सर्वर में 1000 कैमरा जोड़ने की क्षमता है। सी.सी.टी.व्ही. कैमरा से वाहन दुर्घटना, गुम इंसान, अपहरण, उठाईगिरी, चोरी, लूट, मॉब-लिंचिंग, हिंसा आदि में भी अपराधी की पहचान एवं गिरफ्तारी में पुलिस को सहायता मिलेगी तथा अपराध से संबंधित सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य के रूप में न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकेगा। जिससे पुलिस को अपराध रोकने/पकड़ने व न्याय दिलाने में सफलता मिलेगी।

त्रिनेत्र प्रोजेक्ट के तहत पूरा शहर सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में रहने से आम जनता में पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली के प्रति पारदर्शिता बढ़ेगी जिससे नागरिक खासकर महिला/बच्चे व बुजुर्गो की सार्वजनिक सुरक्षा मजबूत होगी।*

इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम के अंतर्गत पुलिस कन्ट्रोल रूम, डायल 112, सर्वर रूम एवं सीसीटीवी मोनिटरिंग कंट्रोल सभी एक ही जगह स्थापित किया गया है जिससे शहर में निगरानी रखने के साथ-साथ पुलिस द्वारा त्वरित रिस्पोंस किया जा सकेगा जिससे अपराध रोकने में सफलता मिलेगी।

नये सी.सी.टी.व्ही. कैमरों में पी.ए. सिस्टम लगा हुआ है जिससे पुलिस कन्ट्रोल रूम से बैठ कर चौक चौराहों में धवनि के माध्यम से लोगों को एलर्ट किया जा सकता है।*

ए.एन.पी.आर. सी.सी.टी.व्ही कैमरा की मदद से नम्बर प्लेट डिटेक्ट कर वाहनों की पहेचान की जा सकेगी।

इस प्रकार पोजेक्ट त्रिनेत्र के द्वारा राजनांदगांव शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा सकेगी जिसमें अपराध नियंत्रण में पुलिस को सहयोग प्राप्त होगा और आरोपियों को पकड़ने में सहायता मिलेगी। इस लिए इसे शहर की तीसरी ऑख भी कहा जा रहा है।

इस अवसर पर माननीय डॉ. रमन सिंह जी, अध्यक्ष विधानसभा छ0ग0, पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव श्री अभिषेक शांडिल्य, कलेक्टर राजनांदगांव श्री डॉ0 सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, त्रिनेत्र समिति के पदाधिकारीगण एवं समिति के सभी सदस्यगण तथा पुलिस व प्रशासन के सभी राजपत्रित अधिकारीगण उपस्थित रहे।