रायपुर: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार की शाम मौसम ने करवट ली। शुक्रवार शाम को मौसम का मिजाज बदला और राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश भी हुई। रात भर हुई इस बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दिलाई है। शुक्रवार की रात हुई बारिश के बाद मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में भारी बारिश होने की संभवना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी: शनिवार के मौसम के बारे में जानकारी देते हुए मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि, प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना हैं। मौसम विभाग की तरफ से रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और कोरबा समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने जतना से की सतर्कता बरतने की अपील : मौसम विभाग ने आगे बताया कि, प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के साथ-साथ तेज आंधी-तूफ़ान भी चल सकता है। आंधी-तूफ़ान और बारिश के बीच कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।