Home प्रदेश “Himachal Pradesh: मंडी जिले में बादल फटा, फ्लैश फ्लड से तबाही, चपेट...

“Himachal Pradesh: मंडी जिले में बादल फटा, फ्लैश फ्लड से तबाही, चपेट में आए गौशालाएं और दर्जनों घर”

13
0

“Himachal Pradesh: मंडी जिले में बादल फटा, फ्लैश फ्लड से तबाही, चपेट में आए गौशालाएं और दर्जनों घर”

मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. कई जगह बादल फटने और फ्लैश फ्लड आने से लोगों के घर, खेत, गौशालाएं और मवेशी बह गए.

दर्जनों सड़कें बंद हो गईं और नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से लोग खौफ में हैं. प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है और प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव टीमें भेज दी गई हैं.

आरंग और बथेरी में तबाही का मंजर पधर उपमंडल के आरंग में खड्ड ने रौद्र रूप धारण कर लिया. तेज बहाव ने घरों को खतरे में डाल दिया और कई गौशालाएं बह गईं. बथेरी और उसके आसपास का हाल बेहाल है. यहां बादल फटने से मलबा सीधे घरों और खेतों में घुस गया. कई वाहन मलबे में दब गए, तो कई सीधे तेज धारा में बह गए. खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है.

शाला नाला में बादल फटने से पुल बहा उतरशाल क्षेत्र में शाला नाला उफान पर आ गया. यहां बादल फटने से भारी मात्रा में पानी और मलबा नीचे की ओर आया और शाला पुल बह गया. इस घटना में आसपास के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं 7 गौशालाएं पूरी तरह बर्बाद हो गईं और कई मवेशियों के बहने की खबर है. हालांकि राहत की बात यह है कि जान-माल का कोई नुकसान सामने नहीं आया है.

कटौला में पुल बहा, घर बहे कटौला तहसील में भी फ्लैश फ्लड ने तबाही मचाई. शेगली पंचायत में एक घर बह गया, जबकि कटौला से माहुर को जोड़ने वाला पुल भी तेज बहाव में बह गया. आसपास के इलाकों में लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. लगातार बढ़ते पानी से लोगों में दहशत का माहौल है.

सड़कें और बिजली व्यवस्था ठप भारी बारिश और भूस्खलन से मंडी जिले की कई सड़कें बंद हो गई हैं. बजौरा-मंडी, मंडी-कुल्लू और मंडी-जोगिंदरनगर मार्ग जगह-जगह स्लाइडिंग होने से अवरुद्ध हैं. ग्रामीण क्षेत्रों की छोटी सड़कें भी मलबा आने से बंद हो गई हैं.

हिमाचल प्रदेश में इस वक्त 311 सड़कें और 2 नेशनल हाईवे बंद पड़े हैं. 348 ट्रांसफार्मर और 119 पेयजल योजनाएं भी ठप हो चुकी हैं. सिर्फ मंडी जिले में ही 175 सड़कें, 322 बिजली ट्रांसफार्मर और 44 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं.

प्रशासन ने मौके पर राहत-बचाव कार्य तेज कर दिया है. JCB मशीनें लगाकर सड़कों को खोलने का काम जारी है. डीसी मंडी ने बताया कि अब तक जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है और प्रभावित इलाकों का सर्वे कराया जा रहा है. जिन परिवारों को नुकसान हुआ है, उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी.

विधायक ने जताया दुख द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने बारिश से हुए नुकसान पर दुख जताया और कहा कि प्रशासन हर प्रभावित व्यक्ति की मदद करेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करें.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की हिदायत दी गई है.