Home राजनीति “Vice Presidential Election: सीपी राधाकृष्णन को NDA उम्मीदवार बनाने पर कांग्रेस INDIA...

“Vice Presidential Election: सीपी राधाकृष्णन को NDA उम्मीदवार बनाने पर कांग्रेस INDIA गठबंधन कैंडिडेट पर खोले पत्ते”

36
0

“Vice Presidential Election: सीपी राधाकृष्णन को NDA उम्मीदवार बनाने पर कांग्रेस INDIA गठबंधन कैंडिडेट पर खोले पत्ते”

“उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र के राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन को एनडीए ने मैदान में उतारा है। उनके नाम की घोषणा BJP अध्यक्ष जेपी नेड्डा ने रविवार देर शाम की।

टीडीपी, जनसेना और JDU अब तक तीन पार्टियों ने CP राधाकृष्णन की उम्मीदनवारी का स्वागत किया। अब सवाल उठ रहा है कि कांग्रेस की अगुवाई वाले INDIA अलायंस की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार कौन होगी? वहींं, कांग्रेस की ओर से सीपी राधाकृष्णन के नाम पर सवाल भी उठाए गए हैं।

NDA द्वारा उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अब इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि INDI गठबंधन का कैंडिडेट कौन होगा? जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीपी राधाकृष्णन के नाम की घोषणा की। जानकारी के मुताबिक, राधाकृष्णन 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे, जिसमें NDA शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे। वहीं, सीपी राधाकृष्णन के नाम की घोषणा के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है।

राधाकृष्णन की पृष्ठभूमि RSS से जुड़ी है-कांग्रेस कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने NDA द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर कहा, “INDIA गठबंधन के नेता बैठक करेंगे और INDIA गठबंधन के रुख और उम्मीदवार के बारे में फैसला करेंगे। हम सभी जानते हैं कि सी.पी. राधाकृष्णन की पृष्ठभूमि RSS से जुड़ी है। वह गर्व से RSS का बैच पहनते हैं और तमिलनाडु से सांसद रहे हैं, भाजपा प्रमुख रहे हैं, इसलिए तमिलनाडु से उनका जुड़ाव है और वह वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, लेकिन उनके RSS से जुड़ाव को भुलाया नहीं जा सकता।”

शिवसेना ने दिया अपना समर्थन इधर दिल्ली के रवाना होने से पहले उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। वहीं, शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करने पर कहा, “हमारे पार्टी प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कल ही घोषणा की है कि हम सभी NDA की घोषणा के साथ हैं और हम उनका समर्थन करते हैं…”

INDI गठबंधन की बैठक में होगा अहम फैसला बता दें कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। 74 वर्षीय धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था, मगर उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर बीच में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अब उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 21 अगस्त है, जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 25 अगस्त है। ऐसे में INDIA गठबंधन को भी जल्द से जल्द अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने होगी, ऐसे में सबकी नजरे INDI ब्लॉक की बैठक पर टिकी है।