Home प्रदेश मुंबई में भारी बारिश से हाहाकार: मोनोरेल ट्रैक पर फंसी दो ट्रेनें,...

मुंबई में भारी बारिश से हाहाकार: मोनोरेल ट्रैक पर फंसी दो ट्रेनें, 780 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया”

10
0

मुंबई में भारी बारिश से हाहाकार: मोनोरेल ट्रैक पर फंसी दो ट्रेनें, 780 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया”

मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मंगलवार शाम शहर की मोनोरेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई। भीड़ से भरी दो मोनोरेल ट्रेनें एलिवेटेड ट्रैक पर फंस गईं जिससे उनमें सवार 780 से अधिक यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई।

हालांकि अग्निशमन विभाग और बचाव टीमों की त्वरित कार्रवाई से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बीच ट्रैक पर अटकी मोनोरेल, यात्रियों में दहशत यह घटना मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क के बीच हुई। भारी बारिश की वजह से बिजली सप्लाई बाधित हो गई जिससे दो मोनोरेल ट्रेनें रुक गईं। ट्रेनों में सवार यात्री घबराहट में नीचे कूदने लगे थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग ने तुरंत ट्रैक के नीचे जंपिंग शीट बिछा दीं ताकि अगर कोई यात्री कूदे तो उसे चोट न लगे।

मोनोरेल के अंदर एसी बंद होने से कई यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत हुई और कुछ बेहोश भी हो गए। हालांकि सिर्फ एक यात्री को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जिसकी हालत अब स्थिर है।

खिड़कियां तोड़कर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन मुंबई अग्निशमन विभाग के प्रमुख रवींद्र अंबुलगेकर ने बताया कि मैसूर कॉलोनी के पास फंसी एक मोनोरेल से 582 यात्रियों को सीढ़ी लगाकर बचाया गया जबकि 200 अन्य यात्रियों को दूसरी मोनोरेल से निकाला गया जिसे खींचकर पास के वडाला स्टेशन तक लाया गया।

बचाव दल ने मोनोरेल की खिड़कियां तोड़कर और दरवाजे खोलकर सबसे पहले महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बाहर निकाला। बाद में युवाओं को बचाया गया। बचाए गए 23 यात्रियों में दम घुटने के लक्षण थे जिनका मौके पर ही इलाज किया गया और उन्हें बाद में घर जाने दिया गया।