“5 साल में दोगुना होगा मुकेश अंबानी का एम्पायर, बनाया ये सुपर डुपर प्लान!”
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने एक बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है कि वे अपनी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को अगले पांच सालों में यानी 2030 तक दोगुना बड़ा बनाएंगे.
अब आप सोच रहे होंगे, इससे आम लोगों को क्या फायदा होगा? तो जान लीजिए, रिलायंस के 44 लाख से ज्यादा शेयरधारक हैं, यानी वे लोग जिनके पास कंपनी के शेयर हैं. जब कंपनी बड़ी होगी, तो इन शेयरधारकों को उनके निवेश पर सीधे लाभ मिल सकता है.
हालांकि 2024 में रिलायंस के शेयर ज्यादा दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन इस साल अब तक इसमें करीब 16% की बढ़त दर्ज की गई है. 29 अगस्त को होने वाली सालाना आम बैठक (AGM) में मुकेश अंबानी और भी बड़े ऐलान कर सकते हैं, जो निवेशकों के लिए और भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
जियो और रिटेल से होगा बड़ा मुनाफा रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्लान है कि कंपनी का मुनाफा (EBITDA) 2029-30 तक दोगुना कर दिया जाए. इसके पीछे सबसे बड़ा योगदान जियो (टेलीकॉम सेक्टर) और रिलायंस रिटेल (दुकानों और ब्रांड्स) का होगा. इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो ने हाल ही में अपने रिचार्ज के दाम बढ़ाए हैं, जिससे उसकी कमाई में बढ़ोतरी होगी.
वहीं, रिटेल बिजनेस में भी अब तेजी आने के साफ संकेत मिल रहे हैं. वहीं विदेशी निवेश फर्म CLSA ने कहा है कि रिलायंस का शेयर अभी के दामों पर काफी सस्ता है. अगर कंपनी की कमाई में बढ़ोतरी होती है, तो शेयर में जबरदस्त उछाल आ सकता है. CLSA ने तो अगले कुछ महीनों में ही रिलायंस के शेयर का भाव 1,650 रुपये तक पहुंचने का अनुमान जताया है.
नई ऊर्जा से बदलेगा खेल रिलायंस अब सिर्फ तेल और मोबाइल तक सीमित नहीं रह गई है. कंपनी अब ग्रीन एनर्जी यानी सौर ऊर्जा और बैटरी के क्षेत्र में भी तेजी से कदम बढ़ा रही है. रिलायंस का लक्ष्य है कि वह 2026 तक 10 गीगावाट (GW) सौर ऊर्जा उत्पादन की क्षमता हासिल कर ले. इससे कंपनी की फैक्ट्रियों और डेटा सेंटर्स की बिजली की लागत में करीब 25% तक की बचत होगी.
विदेशी निवेश फर्म नॉमुरा (Nomura) और गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) जैसे बड़े संस्थान मानते हैं कि ये नया बिजनेस रिलायंस के लिए मुनाफे का बड़ा स्रोत साबित होगा.
आने वाले महीनों में हो सकते हैं बड़े ऐलान आगामी एक साल में रिलायंस कई महत्वपूर्ण कदम उठाने वाली है, जो शेयर बाजार में हलचल मचा सकते हैं. इनमें जियो का आईपीओ (IPO) आना, नई फैक्ट्रियों का शुभारंभ और 29 अगस्त को होने वाली AGM में मुकेश अंबानी के बड़े ऐलान शामिल हैं. बड़ी फाइनेंशियल फर्म HSBC ने भी रिलायंस को चार साल बाद खरीदने की सलाह दी है और अगले कुछ महीनों के लिए इसके शेयर का टारगेट प्राइस 1,630 रुपये बताया है.
निवेशकों के लिए सुनहरा मौका? अगर रिलायंस अपने प्लान पर मजबूती से काम करती है तो कंपनी का मुनाफा और शेयर कीमत दोनों में तेज़ी देखने को मिल सकती है. इसका सीधा मतलब है कि जो लोग पहले से रिलायंस में निवेश कर चुके हैं या निवेश करने की सोच रहे हैं, उनके लिए आने वाला वक्त खासा फायदेमंद साबित हो सकता है.
ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए. TV9 भारतवर्ष अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है.