Home समाचार “बुल्स की वापसी! सेंसेक्स 213 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी फिर 25000...

“बुल्स की वापसी! सेंसेक्स 213 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी फिर 25000 के पार, ये प्रमुख स्टॉक्स चढ़े”

10
0

“बुल्स की वापसी! सेंसेक्स 213 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी फिर 25000 के पार, ये प्रमुख स्टॉक्स चढ़े”

ग्लोबल संकेतों के बीच बुधवार को भी घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के आखिर में 213.45 अंक की तेजी के साथ 81,857.84 अंक के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 69.9 अंक की तेजी के साथ 25,050.55 के लेवल पर टिका। निफ्टी पर इंफोसिस, एचयूएल, टीसीएस, नेस्ले इंडिया और एनटीपीसी प्रमुख रूप से बढ़त वाले स्टॉक्स रहे, जबकि श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक में गिरावट दर्ज की गई।