प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 22 अगस्त 2025 को बिहार के गयाजी पहुंचे. पीएम मोदी सुबह 11 बजे गयाजी पहुंचे और विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. पीएम मोदी बेगूसराय में औंटा-सिमरिया गंगा पुल (एनएच-31) का उद्घाटन भी किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने पहलगाम अटैक का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान पर हमला भी बोला है. वे शाम 4:15 बजे कोलकाता पहुंचेंगे और कोलकाता मेट्रो की नई लाइन का उद्घाटन करने के साथ ही मेट्रो ट्रेन में यात्रा भी करेंगे. कोलकाता में ही शाम 4:45 बजे पीएम मोदी विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसे बाद शाम 5:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल और राजेंद्र पुल पर शुक्रवार को सुबह 10 से दोपहर बाद 3 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. पटना से बेगूसराय जाने और लखीसराय से पटना आने के लिए रूट में बदलाव किया गया है. सिमरिया के चारों ओर 5 किलोमीटर तक नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को औंटा-सिमरिया 6 लेन ब्रिज का निरीक्षण भी करेंगे. इसको लेकर ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. जारी ट्रैफिक प्लान के अनुसार औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल और राजेंद्र पुल को पूरी तरह से ब्लॉक कर दयिा गया है.
ट्रैफिक में बदलाव
पटना से बेगूसराय की ओर जाने वाले वाहन पटना-मोकामा एनएच-31 न्यू फोरलेन, शिवनार मोड़, मोकामा बाजार-औंटा-हथिदह और बड़हिया होते हुए साहेबपुर कमाल और मुंगेर की ओर जाएंगे. वहीं, लखीसराय से पटना की ओर आने वाले वाहन लखीसराय- बड़हिया-हथिदह, औंटा-मोकामा बाजार, शिवनार मोड़-न्यू एनएच-31 होते हुए पटना आएंगे. सिमरिया में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल को रेड जोन घोषित किया गया है. यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम स्थल के 5 किलोमीटर परिधि में किसी प्रकार का ड्रोन, हॉट एयर बैलून, मोटर्स पैराग्लाइडर, पावर ग्लाइड सहित इसी प्रकार के फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को उड़ाने और उसके उपयोग पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. कार्यक्रम स्थल पर बैग, पर्स, पानी की बोतल, माचिस, लाइटर, धारदार वस्तु, अस्त्र-शस्त्र, अग्नेयास्त्र, पटाखा इत्यादि ले जाना वर्जित कर दिया गया है.