“रूसी हमलों से बौखलाए यूक्रेन का भीषण पलटवार, कुर्स्क क्षेत्र के परमाणु संयंत्र पर किया ड्रोन अटैक”
मॉस्को: रूसी हमलों से बौखलाए यूक्रेन ने मॉस्को पर भीषण हवाई हमला किया है। रूस ने रविवार को दावा किया कि यूक्रेन ने शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात उसके पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में स्थित एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र समेत कई महत्वपूर्ण ठिकानों को ड्रोन हमलों से निशाना बनाया।
रूस के अनुसार, हमलों के चलते एक परमाणु संयंत्र में आग लग गई, हालांकि विकिरण स्तर नियंत्रण में है और कोई जनहानि नहीं हुई है। यूक्रेन मना रहा 34वां स्वतंत्रता दिवस यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब यूक्रेन अपनी स्वतंत्रता की 34वीं वर्षगांठ मना रहा है। रूसी अधिकारियों ने बताया कि देर रात किए गए इन हमलों में विशेष रूप से ऊर्जा अवसंरचना को निशाना बनाया गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘टेलीग्राम’ पर पोस्ट के ज़रिए अधिकारियों ने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और हालात नियंत्रण में हैं। हालांकि, एक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुआ है।
आइएईए सतर्क संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी (IAEA)ने कहा कि उसे मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए जानकारी मिली है कि ‘सैन्य कार्रवाई’ के कारण संयंत्र के एक ट्रांसफार्मर में आग लगी थी, लेकिन एजेंसी इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सकी है। यूक्रेन की ओर से इन घटनाओं को लेकर अब तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि शनिवार रात यूक्रेन ने रूस के विभिन्न इलाकों को निशाना बनाते हुए कुल 95 ड्रोन विमानों को भेजा था, जिनमें से सभी को रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने निष्क्रिय कर दिया।
कनाडा के पीएम कार्नी पहुंचे कीव इन सैन्य घटनाओं के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी रविवार सुबह कीव पहुंचे, जहां उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। यह यात्रा ऐसे समय में हुई है जब पश्चिमी देशों से यूक्रेन को सैन्य सहायता देने की रफ्तार बढ़ रही है। उधर, नॉर्वे ने यूक्रेन को नई सैन्य सहायता देने की घोषणा की है, जिसके तहत वह लगभग 100 अरब क्रोनर (करीब 69.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की सहायता वायु रक्षा प्रणालियों के लिए प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर ने कहा कि नॉर्वे और जर्मनी मिलकर दो पैट्रियट मिसाइल प्रणालियों का संयुक्त वित्तपोषण कर रहे हैं। इसके अलावा, नॉर्वे वायु रक्षा रडार की खरीद में भी सहयोग करेगा।
दोनेत्स्क में भीषण लड़ाई जारी पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्सक क्षेत्र में रूस और यूक्रेन में भीषण लड़ाई जारी है। रूस ने शनिवार को दावा किया कि उसकी सेना ने वहां दो गांवों पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है। इस पूरे घटनाक्रम से स्पष्ट है कि रूस-यूक्रेन युद्ध अभी भी बेहद तनावपूर्ण स्थिति में है और अंतरराष्ट्रीय समर्थन व रणनीतिक मोर्चों पर हालात लगातार बदल रहे हैं।