Home देश “RSS के शताब्दी वर्ष पर दिल्ली से नागपुर तक बड़े आयोजन, राजधानी...

“RSS के शताब्दी वर्ष पर दिल्ली से नागपुर तक बड़े आयोजन, राजधानी में मोहन भागवत करेंगे मंथन”

11
0

“RSS के शताब्दी वर्ष पर दिल्ली से नागपुर तक बड़े आयोजन, राजधानी में मोहन भागवत करेंगे मंथन”

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अपने 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में भव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू कर रहा है. इसकी शुरुआत 26 से 28 अगस्त तक दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाले तीन दिवसीय संवाद कार्यक्रम से होगी.

इस कार्यक्रम का शीर्षक है ‘100 वर्ष की संघ यात्रा : नए क्षितिज’ जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों से संवाद करेंगे. वे इस दौरान दिल्ली (Delhi) में एक सप्ताह के प्रवास पर रहेंगे.

कौन-कौन आमंत्रित? इस संवाद में मीडिया, शिक्षा, धर्म और कूटनीति जैसे 17 क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. साथ ही बीजेपी (BJP) और संघ परिवार (Sangh Parivar) के अन्य संगठनों के वरिष्ठ नेता भी इस दौरान भागवत से मुलाकात कर सकते हैं.

नागपुर में कब होगा आयोजन? इसके बाद 2 अक्टूबर को नागपुर में विजयादशमी उत्सव का आयोजन होगा जो संघ (RSS) के शताब्दी समारोह (Centenary celebrations) की औपचारिक शुरुआत मानी जा रही है. इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे और सरसंघचालक मोहन भागवत का संबोधन भी होगा. देशभर की शाखाओं में विजयादशमी पर विशेष आयोजन होंगे जिसमें स्वयंसेवक संघ (RSS) के विचारों को लोगों तक पहुंचाएंगे.

शताब्दी वर्ष के तहत जिला स्तर पर भी बैठकों और सामाजिक एकता कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है. इसी क्रम में 5 से 7 सितंबर को जोधपुर में RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक होगी. इसमें 32 संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे और राष्ट्रीय एकता, सुरक्षा, सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर विचार-विमर्श होगा.