Home राजनीति “PM मोदी ने RSS से ही क्यों चुना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन...

“PM मोदी ने RSS से ही क्यों चुना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को? अमित शाह ने आरोपों पर दिया ये जवाब”

18
0

“PM मोदी ने RSS से ही क्यों चुना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को? अमित शाह ने आरोपों पर दिया ये जवाब”

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार (22 अगस्त) को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए (NDA) की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का समर्थन किया।

अमित शाह ने कहा कि यह बिल्कुल स्वाभाविक है कि देश के अलग-अलग हिस्सों से शीर्ष पदों पर लोग आएं। अमित शाह ने कहा, ”राष्ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू) पूर्व से हैं, प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) पश्चिम और उत्तर से आते हैं, इसलिए उप-राष्ट्रपति का उम्मीदवार दक्षिण भारत से होना स्वाभाविक है।”

NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को चुनने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दी गई थी। ऐसे में विपक्ष का आरोप था कि आखिर पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े शख्स को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए क्यों चुना?

राधाकृष्णन के आरएसएस से जुड़े होने पर विपक्ष द्वारा उठाए सवालों के जवाब में अमित शाह ने कहा कि यह कोई नकारात्मक पहलू नहीं है।

जगदीप धनखड़ से कितने अलग हैं ‘होने वाले उपराष्ट्रपति’ सीपी राधाकृष्णन, BJP ने कैसे अपने फैसले से किया सरप्राइज अमित शाह बोले- क्या देश ने हमें इसलिए चुना है क्योंकि हम RSS से हैं?

एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन को आरएसएस से जोड़ने पर अमित शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) का आरएसएस से संबंध है, मेरा भी आरएसएस से संबंध है। क्या देश ने हमें इसलिए चुना है क्योंकि हम आरएसएस से हैं? क्या आरएसएस से संबंध होना कोई माइनस पॉइंट है? अटल बिहारी वाजपेयी, आडवाणी जी, मोदी जी भी आरएसएस से जुड़े हैं। ठीक ऐसे ही राधाकृष्णन का भी आरएसएस से यही संबंध है।”

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 को लेकर राधाकृष्णन पर खेला दांव अमित शाह ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 से जोड़कर राधाकृष्णन की उम्मीदवारी पर उठ रहे सवालों को खारिज किया। उन्होंने कहा- “राधाकृष्णन का राजनीतिक जीवन बेहद लंबा रहा है। वे दो बार सांसद रहे हैं, तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष रहे हैं, झारखंड, तेलंगाना, पुडुचेरी और अब महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे हैं। उनका सार्वजनिक जीवन बेहद स्वच्छ रहा है और वे परिपक्व राजनेता हैं।”

उपराष्ट्रपति नामांकन और चुनाव प्रक्रिया 20 अगस्त 225 को सीपी राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन में 20 प्रस्तावक और 20 समर्थक शामिल थे। उप-राष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होंगे और उसी दिन मतगणना भी की जाएगी।

सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्तूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में हुआ था। वे दो बार कोयंबटूर से सांसद रह चुके हैं। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक राधाकृष्णन ने 1974 में भारतीय जनसंघ (भाजपा का पूर्ववर्ती संगठन) से राजनीति की शुरुआत की और इससे पहले वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे।