“देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी, राजस्थान-UP सहित कई राज्यों में स्कूल बंद, देखें लिस्ट”
देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई राज्यों में नदियों का जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन की घटनाओं के बीच प्रशासन ने एहतियातन स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
जयपुर से लेकर बांदा, चमोली, देहरादून, कुल्लू और कांगड़ा तक बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवकाश की घोषणा की गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में प्रशासन हालात पर लगातार नजर रखे हुए है।
देश के कई हिस्सों में जारी भारी बारिश और बाढ़ ने हालात को गंभीर बना दिया है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों के जिला प्रशासन ने स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है।
जयपुर में दो दिन की छुट्टी राजस्थान के जयपुर जिले में 25 और 26 अगस्त को सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। यह आदेश प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए लागू है। हालांकि, शिक्षक और स्टाफ को स्कूल आना होगा। जिला कलेक्टर ने आदेश के उल्लंघन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
अगस्त के आखिरी सप्ताह में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक? पहले ही निपटा लें जरूरी काम उत्तर प्रदेश के बांदा में स्कूल बंद बांदा जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण 25 अगस्त को कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। यह आदेश परिषदीय, मान्यता प्राप्त और बोर्ड से जुड़े सभी स्कूलों पर लागू है।
उत्तराखंड के कई जिलों में अवकाश उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, देहरादून और नैनीताल जिलों में 25 अगस्त को सभी सरकारी-निजी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
हिमाचल प्रदेश के स्कूल-कॉलेज भी बंद हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, बंजार और मनाली में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। इसमें सरकारी और निजी स्कूलों के साथ कॉलेज, आईटीआई, आंगनवाड़ी, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज भी शामिल हैं। कांगड़ा जिले में भी आज सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज बंद रहेंगे। वहीं, चंबा जिले में पांगी उपमंडल को छोड़कर बाकी सभी जगह स्कूल बंद हैं। हमीरपुर जिले में भी स्कूल और कॉलेज छात्रों के लिए बंद रहेंगे, लेकिन मेडिकल और रिहायशी संस्थानों को इससे छूट दी गई है।
हालात पर नजर अधिकांश जिलों में हालात की समीक्षा के बाद आगे की छुट्टियों पर फैसला लिया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बिना जरूरत बाहर निकलने से बचने की अपील की है।