Home विदेश “Palestine Currency: फिलिस्तीन में कौन सी करेंसी का होता है इस्तेमाल? क्या...

“Palestine Currency: फिलिस्तीन में कौन सी करेंसी का होता है इस्तेमाल? क्या है भारतीय रुपये की वहां कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश”

24
0

“Palestine Currency: फिलिस्तीन में कौन सी करेंसी का होता है इस्तेमाल? क्या है भारतीय रुपये की वहां कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश”

फिलिस्तीन की अपनी कोई आधिकारिक मुद्रा नहीं है और इसके बजाय, वहां कई करेंसी चलती है. यहां मुख्यत: इजरायली न्यू शेकेल (ILS) चलती है. इसके अलावा अमेरिकी डॉलर (USD) और जॉर्डनियन दीनार (JOD) का भी इस्तेमाल होता है.

भारतीय करेंसी की वैल्यू इजरायली शेकेल से तुलना करें तो एक इजरायली शेकेल की कीमत 25.92 भारतीय रुपया के बराबर है. वहीं 1 भारतीय रुपये की कीमत इजरायल में महज 0.3 इजरायली शेकेल के बराबर है.

अगर कोई भारतीय फिलिस्तीन में जाकर कमाता है और वहां 1 लाख इजरायली शेकेल की सैलरी पाता है तो भारत में उसकी कीमत 25 लाख 98 हजार 704 रुपये के बराबर हो जाती है.

इजरायली शेकेल को बैंक ऑफ इजरायल (Bank of Israel) जारी करता है. यह बैंक इजरायल सरकार की ओर से बैंकनोट और सिक्के जारी करने के लिए जिम्मेदार है.

फिलिस्तीन में इजरायली शेकेल के अलावा दो और करेंसी चलती है, जिनमे से एक अमेरिकी डॉलर है और दूसरा जॉर्डन का दिनार चलता है. दोनों करेंसी की कीमत भारतीय करेंसी के मुकाबले ज्यादा होती है.