“मौसम विभाग ने 20 राज्यों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, 31 अगस्त तक जमकर बरेंसे बादल, जानें आज कैसा रहेगा मौसम”
देशभर में मानसून ने अपना विकराल रुप दिखाना शुरु कर दिया है. कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और यूपी समेत कई राज्यों में लगातार भारी बारिश जारी है. बारिश ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है, वहीं कुछ जगहों पर बारिश ने काफी परेशानी भी खड़ी कर दी है. देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बादल फटने की वजह से बाढ़ आ रही है, जिससे जान-माल का नुकसान हो रहा है. भारी बारिश के कारण कई राज्यों की हालत खराब हो रही है. इस बीच, मौसम विभाग ने देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों तक देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
”पहाड़ी राज्यों में मौसम कैसा रहेगा? मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.”
”राजस्थान मौसम अपडेट आईएमडी की मानें तो 28 से 31 अगस्त तक राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकते हैं. इस दौरान राजस्थान के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है, साथ ही तेज़ हवाएँ और गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है. राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की और मध्यम बारिश का भी अनुमान है.”
”दिल्ली में मौसम की स्थिति देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश जारी है. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, 31 अगस्त तक दिल्ली में कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर बूंदाबांदी का भी अनुमान है. इस दौरान आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.”
इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले चार दिनों में अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, असम, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा में भी भारी बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 31 अगस्त तक कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, यनम, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और लक्षद्वीप के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है.