”हम सच्चाई, संविधान की रक्षा करते रहेंगे, बिहार में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प पर राहुल गांधी”
नई दिल्ली : बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन से यह घटना हुई।
झड़प में पत्थरबाजी से लेकर झंडे की लाठियां भी चली। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की है। इस बीच बिहार दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने सत्यमेव जयते का जिक्र करते हुए सत्य और संविधान के रक्षा की बात कही है।
राहुल गांधी ने किया ट्वीट कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते।
”उन्होंने आगे लिखा कि मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है – हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे। सत्यमेव जयते। राहुल गांधी इस समय बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं।\”
”इस क्रम में राहुल गांधी गुरुवार को सीतामढ़ी में थे। बिहार में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के बाद वोटर लिस्ट से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाने को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा और इसे मतदाताओं के खिलाफ गहरी साजिश बताया।”
”कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से संबंधित एक मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां के लिए अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर बीजेपी आक्रामक हो गई है।”
”इस क्रम में बीजेपी की तर फ से पटना में मार्च निकाला गया। मार्च के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।”
”बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के लिए अपशब्द बोले जाने की घटना के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम तक मार्च निकाला।”
”कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम के अंदर तोड़फोड़ की और उसके कार्यकर्ताओं पर हमला किया।”