Home राजनीति “बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा...

“बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान विवादित घटना टिप्पणी पर अमित शाह”

20
0

“बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान विवादित घटना टिप्पणी पर अमित शाह”

बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान विवादित घटना हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अपमानजनक शब्द बोले गए।

अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। शाह असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने राजभवन में नए ब्रह्मपुत्र विंग और कई अन्य प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। गुवाहाटी में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की यह हरकत शर्मनाक है और इससे भाजपा की जीत का रास्ता और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि यह देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है और राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला शख्स गिरफ्तार शाह ने बताया कि यह घटना नई नहीं है। जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, कांग्रेस के कई नेता उन्हें अपशब्द कह चुके हैं। शाह ने उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ नेताओं ने मोदी जी को ‘मौत का सौदागर, ‘जहरीला सांप, ‘नीच आदमी, ‘रावण, ‘भस्मासुर और वायरस तक कहा गया।’ दरभंगा में हुई इस घटना के बाद भाजपा ने पटना के गांधी मैदान थाने में FIR दर्ज करने की मांग की थी। भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल और कृष्ण सिंह ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दी। मामले में एक दिन बाद ही शुक्रवार को दरभंगा पुलिस ने गुरुवार देर रात आरोपी रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आरोपी सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव का रहने वाला है और वह पिकअप ड्राइवर है।

“हर बार गालियां दी लेकिन जीत भाजपा की हुई” अमित शाह ने अपने भाषण में कहा,”मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि जितनी ज्यादा गालियां मोदी जी को दोगे, कमल का फूल उतना ही खिलकर ऊंचाइयों को छुएगा। हर चुनाव में कांग्रेस ने यही कोशिश की। उन्होंने हर बार गालियां दी लेकिन जीत भाजपा की हुई। फिर इसे झुठलाने के लिए उन्होंने घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली।”