“Reliance AGM 2025 News Live New Updates: जियो के IPO से लेकर गूगल-फेसबुक की साझेदारी तक, रिलायंस एजीएम में हुए ये बड़े ऐलान”
Reliance AGM 2025 News in Hindi Live Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं वार्षिक आम बैठक यानी AGM आज, 29 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे से शुरू हो रही है. एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य ऑडियो-विज़ुअल माध्यमों से आयोजित की जा रही है.
कुल मिलाकर 44 लाख से अधिक शेयरधारकों की निगाहें इस बड़े इवेंट पर जमी हुई हैं, क्योंकि बाजार में उम्मीदें पहले से कहीं ज्यादा तीव्र हैं. 2025 की शुरुआत से ही रिलायंस के शेयर 13% से अधिक चढ़े हुए थे, लेकिन हाल के दिनों में बाजार में ट्रम्प टैरिफ समेत अन्य वैश्विक आर्थिक दबावों के चलते कंपनी के प्रदर्शन को लेकर शंका बढ़ी है. AGM से पहले निवेशकों की बेचैनी में इजाफा हुआ है और पिछले हफ्ते शेयर लगभग 2.5% नीचे आए हैं. यह गिरावट इस बैठक में ज्यादातर कम घोषणाओं की आशंका के कारण मानी जा रही है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM में जिओ और रिलायंस रिटेल दोनों की लिस्टिंग की चर्चित योजनाएं प्रमुख एजेंडा में शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी के भविष्य की रणनीति और आगामी योजनाओं को लेकर भी बड़े ऐलान की संभावनाएं हैं.