बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हो गयी है. दरअसल पीएम मोदी पर अब्प्शब्द का इस्तेमाल किए जाने के विरोध में आज पटना की सड़कों पर बीजेपी ने विरोध मार्च निकाला था. यह विरोध मार्च बिहार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम से होकर जैसे ही गुजरा बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं बीच झड़प शुरू हो गयी. कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर हमला शुरू कर दिया.
बता दें, बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी को गाली दिए जाने के विरोध में कुर्जी हॉस्पिटल से सदाकत आश्रम तक विरोध मार्च निकाला. इस मार्च में बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता मौजूद थे. मंत्री नितिन नवीन और विधायक संजीव चौरसिया के साथ कई अन्य नेता भी शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर मारपीट हुई। कांग्रेस ने पथराव भी किया. इस दौरान पत्थरबाजी की गयी और एक दूसरे पर डंडे से भी हमला किया गया.