Home समाचार सियासी वार-पलटवार का दौर जारी बिहार में पीएम के अपमान पर उठा...

सियासी वार-पलटवार का दौर जारी बिहार में पीएम के अपमान पर उठा सियासी तूफान, ओबीसी के अपमान से जोड़ते हुए कांग्रेस और राहुल पर तीखे हमले..

21
0

सियासी वार-पलटवार का दौर जारी बिहार में पीएम के अपमान पर उठा सियासी तूफान, ओबीसी के अपमान से जोड़ते हुए कांग्रेस और राहुल पर तीखे हमले..

‘सियासत में सब कुछ जायज है’ नेता अक्सर अपनी गलत बात को जायज ठहराने के लिए इसी जुमले का इस्तेमाल करते है, पर ये जुमला आज की सियासत की सबसे कड़वी सच्चाई बन चुका है, नेता अपने विरोधी पर निशाना साधने के लिए भाषा की मर्यादा को तार-तार करने पर तुले है, बीते कुछ घंटों के भीतर आए आपको ऐसे तीन बयान सुनाते है, जो ये बताने के लिए काफी है कि देश की राजनीति में बदजुबानी कैसे हावी होती जा रही है… शुरुआत करते है बिहार से जहां.. जहां राहुल गांधी के मंच से एक कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी की मां को लेकर अपशब्द कहे… जिसके खिलाफ देशभर में बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया.. दूसरी तरफ कांग्रेस खुद के बचाव में सफाई पेश करती नजर आई.. लेकिन बिहार में पीएम के अपमान पर जो सियासी तूफान उठा.. उससे राजनीति भी अछूती नहीं रही..

पीएम मोदी की मां को का कांग्रेस नेता की ओर से गाली दिए जाने के बाद जहां पटना में जमकर बवाल मचा… तो सियासी वार-पलटवार का दौर भी जारी रहा… कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने X पोस्ट कर लिखा-

“सत्य औऱ अहिंसा के आगे, असत्य और हिंसा टिक नहीं सकते…मारो-तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है.. हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे..

”इधर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में एक सभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर बरसे.. और कहा कि कांग्रेस और राहुल को अगर थोड़ी भी शर्म होगी तो मोदीजी और उनकी मां से माफी मांगे…”

”पीएम मोदी के अपमान पर केवल अमित शाह ही आक्रोशित नजर नहीं आए.. दरभंगा में दिए गए बयान के विरोध में बीजेपी ने भी मोर्चा संभाला.. और पूरी कांग्रेस को ही कठघरे में खड़ा कर दिया..”

गालीबाजी को ओबीसी के अपमान से जोड़ते हुए कांग्रेस और राहुल पर तीखे हमले

बीजेपी ने जहां कांग्रेस नेता की गालीबाजी को ओबीसी के अपमान से जोड़ते हुए कांग्रेस और राहुल पर तीखे हमले किए.. तो कांग्रेस खुद का बचाव करती नजर आई…

<< इनकी चोरी पकड़ी गई है इसलिए यह लोग बौखलाए हुए हैं। वह व्यक्ति कौन है जो गिरफ्तार हुआ, वह किसका आदमी है, आप पता लगाइए… जनता सब देख रही है और पूरा देश भाजपा की गुंडागर्दी देख रही है”>>

<<“यह बयान किसने दिया या किसका यह बयान है, इसकी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस का कोई व्यक्ति नहीं चाहेगा कि प्रधानमंत्री या उनके निजी परिवार पर अपशब्द कहे जाएं। यह कांग्रेस की संस्कृति नहीं है… कार्रवाई कीजिए>>

कुल मिलाकर बिहार से लेकर देशभर में जिस तरह से पीएम मोदी के अपमान को लेकर बीजेपी आक्रामक है.. और इसे ओबीसी के अपमान से जोड़ रही है.. उससे साफ है कि- बीजेपी इस बार आर-पार के मूड में है.. तो कांग्रेस अपने नेता की गाली के कारण बैकफुट पर आ गई है..