“‘प्राकृतिक आपदाओं से देश दुखी है’, PM मोदी ने ‘मन की बात’ में राहत कार्यों को सराहना दिया”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में देश के कई हिस्सों में आई प्राकृतिक आपदाओं पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि बारिश और मानसून की वजह से आई बाढ़ और भूस्खलन ने हर हिंदुस्तानी को दुखी किया है और जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनका दर्द हम सबका दर्द है।
राहत और बचाव कार्यों की सराहना पीएम मोदी ने आपदा के समय राहत और बचाव कार्यों में लगे सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अन्य सुरक्षा बलों के जवानों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन जवानों ने दिन-रात एक करके लोगों को बचाने का काम किया।
आधुनिक तकनीक का उपयोग: प्रधानमंत्री ने बताया कि जवानों ने राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए आधुनिक तकनीक का भी सहारा लिया। इसमें थर्मल कैमरे, लाइव डिटेक्टर, स्निफर डॉग्स और ड्रोन जैसी चीजें शामिल हैं, जिनसे निगरानी और बचाव में मदद मिली।
हेलीकॉप्टर से मदद: फंसे हुए लोगों को निकालने, घायलों को एयरलिफ्ट करने और राहत सामग्री पहुँचाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया।
मानवीयता को किया सलाम प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में न सिर्फ सरकारी एजेंसियां, बल्कि स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर और प्रशासन भी मदद के लिए आगे आए। उन्होंने उन सभी नागरिकों का दिल से धन्यवाद किया, जिन्होंने मुश्किल समय में मानवीयता को सबसे ऊपर रखा। पीएम ने कहा कि ऐसे संकट के समय में हमारा देश एकजुट होकर खड़ा होता है।
प्राकृतिक आपदा से कोई इतना दुखी नहीं होता है प्रकृति अगर लेती है तो देती भी है जनता दुखी है भ्रष्टाचार से सरकारी अधिकारियों से जो सरकार की तनख्वाह तो लेते हैं लेकिन जनता को भी परेशान करते हैं। गरीब का हक दूसरों को पैसे वालों को दे दिया जाता है।