Home राजनीति “Voter Adhikar Yatra का पटना में हुआ समापन, राहुल-तेजस्वी गरजे, कहा- हम...

“Voter Adhikar Yatra का पटना में हुआ समापन, राहुल-तेजस्वी गरजे, कहा- हम ‘वोट चोरी’ नहीं होने देंगे”

10
0

“Voter Adhikar Yatra का पटना में हुआ समापन, राहुल-तेजस्वी गरजे, कहा- हम ‘वोट चोरी’ नहीं होने देंगे”

राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा का सोमवार(1 सितंबर) को समापन हो गया। अपने अंतिम चरण में यात्रा पटना पहुंची जहां पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव यात्रा के साथ महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए।

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘ये पूरी यात्रा बहुत ही ऐतिहासिक रही है। पूरा पटना भर चुका है… आम आवाम जाग चुकी है जो अब इन बेइमानों को गद्दी से और सत्ता से हटाएगी। जो लोग लोकतंत्र की हत्या करना चाहते हैं। उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।’

‘आपको डुप्लीकेट मुख्यमंत्री चाहिए चाहिए या ओरिजनल’ राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमने जो कहा वही काम ये(NDA) ‘नकलची’ सरकार कर रही है। ये सरकार नकल तो कर सकती है लेकिन विजन और नई सोच नहीं ला सकती है… इसलिए आप लोगों को तय करना है कि आपको डुप्लीकेट मुख्यमंत्री चाहिए या ओरिजनल मुख्यमंत्री चाहिए।’

गड़बड़ करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना है- तेजस्वी राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बिहार में जो सरकार चल रही है, यह डबल इंजन की सरकार है, जिसका एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा हुआ है आप लोगों को अपने मताधिकार की रक्षा करनी है बड़ी चालाकी से फर्जी मतदाताओं का नाम भी जोड़ा जा रहा है। बिहार में गड़बड़ करने वाले लोगों को हमें मुंहतोड़ जवाब देना है।’

चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर वोट चोरी की– राहुल वहीं कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा, “महाराष्ट्र में NCP, कांग्रेस और शिवसेना से चुनाव को चोरी किया गया था… तकरीबन 1 करोड़ नए मतदाता को लोकसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची में जोड़े जाते हैं। हमारे गठबंधन को जितने मत लोकसभा चुनाव में मिले उतने ही विधानसभा में मिले लेकिन सारे के सारे नए मत भाजपा के खाते में गए… क्यों? क्योंकि चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर वोट चोरी की… बिहार के युवाओं से मैं कहना चाहता हूं कि वोट चोरी का मतलब अधिकारों, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की चोरी।”

‘चीन-अमेरिका में भी लोग बोल रहे हैं, वोट चोर गद्दी छोड़’ कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “बिहार में एक नया नारा चला है ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा पर उन्होंने आगे कहा, “चीन और अमेरिका में भी लोग बोल रहे हैं, वोट चोर गद्दी छोड़।”

हम ‘वोट चोरी’ नहीं होने देंगे- राहुल गांधी जिन ताकतों ने महात्मा गांधी जी की हत्या की, वही ताकतें अब संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रही हैं। हम इन्हें संविधान की हत्या करने नहीं देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए। बिहार एक क्रांतिकारी प्रदेश है। इसने पूरे देश को संदेश दिया है- हम ‘वोट चोरी’ नहीं होने देंगे।