Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में मानसून फिर हुआ मेहरबान, अगले 3 दिनों तक अलर्ट जारी,...

छत्तीसगढ़ में मानसून फिर हुआ मेहरबान, अगले 3 दिनों तक अलर्ट जारी, भारी बारिश का अलर्ट जारी ..

56
0

छत्तीसगढ़ में मानसून फिर हुआ मेहरबान, अगले 3 दिनों तक अलर्ट जारी, भारी बारिश का अलर्ट जारी ..

मौसम विभाग ने जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है उनमें सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिले शामिल हैं। बता दें की पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कहीं-कहीं शाम के समय अचानक मौसम बदला और तेज़ बारिश हुई।
जानकारी के अनुसार दुर्ग में सबसे अधिक अधिकतम तापमान जबकि पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2-3 दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो सकती है। रायपुर और बिलासपुर जैसे क्षेत्रों में कभी तेज़ बारिश तो कभी उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है खासकर बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए।