प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सिंगापुर ने भारत का समर्थन किया है. इस साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सिंगापुर का यह सहयोग काफी अहम है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस समर्थन के लिए सिंगापुर का आभार जताया है. सिंगापुर के पीएम भारत दौरे पर आए हैं. उनके साथ जारी साझा बयान में पीएम मोदी ने यह बात कही है.
पीएम मोदी ने कहा है कि हम आतंकवाद को लेकर समान चिंता साझा करते हैं. हम मानते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना सभी मानवीय देशों का कर्तव्य है. पीएम मोदी ने कहा- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मैं प्रधानमंत्री वोंग और सिंगापुर सरकार का भारत की जनता के प्रति संवेदना व्यक्त करने और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही भारत और सिंगापुर ने संबंधों को बढ़ाने के लिए नए रोडमैप को मंजूरी दी. मुंबई कंटेनर टर्मिनल फेज-2 का उद्घाटन किया गया.
सिंगापुर के पीएम वोंग पहली बार भारत यात्रा पर आए हैं. उनका स्वागत करते हुए पीएम ने कहा कि ये यात्रा खास है क्योंकि हमारे आपसी संबंधों के 60 साल पूरे हो रहे हैं. पिछले एक वर्ष में दोनों देशों के सहयोग में गति और गहराई आई है. सिंगापुर दक्षिण पूर्व में हमारा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. सिंगापुर के साथ रक्षा संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं. हमने भविष्य के लिए एक नया रोडमैप तैयार किया है. हमने आपसी व्यापार को गति देने के लिए व्यापार एग्रीमेंट की समीक्षा करने का फैसला किया है.Wsx8520/