छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के करीब 16,000 संविदा कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. यह कदम 25 अधिकारियों और कर्मचारियों की बर्खास्तगी के विरोध में उठाया गया है. पिछले 18 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े हुए हैं.
रायपुर में लगभग 1,600 NHM कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय का घेराव कर इस्तीफा सौंपा. CMHO डॉ. मिथिलेश चौधरी ने ज्ञापन तो लिया, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया. उधर, जगदालपुर में हड़ताल पर बैठे 900 में से 887 कर्मचारियों ने प्रभारी CMO को इस्तीफा सौंपा. संगठन के 10 पदाधिकारियों की बर्खास्तगी के विरोध में यह निर्णय लिया गया.
कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगें, जिनमें नियमितीकरण और बेहतर कार्यस्थितियां शामिल हैं, लंबे समय से अनसुनी की जा रही हैं. हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे हड़ताल को और सख्त करेंगे.
जानकारों का कहना है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं पर इस हड़ताल का गहरा असर पड़ रहा है. सरकार और कर्मचारी संगठनों के बीच बातचीत की कोई प्रगति नहीं होने से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.