Home समाचार “त्योहारी तोहफा! बड़ी खुशखबरी” त्योहारों से पहले मिलेगा डबल तोहफा?

“त्योहारी तोहफा! बड़ी खुशखबरी” त्योहारों से पहले मिलेगा डबल तोहफा?

19
0

“त्योहारी तोहफा! बड़ी खुशखबरी” त्योहारों से पहले मिलेगा डबल तोहफा?

जैसे-जैसे त्यौहारों का मौसम नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे देशभर के केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की उम्मीदें भी परवान चढ़ रही हैं। इस बार सरकार की अगली बड़ी घोषणा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है।

माना जा रहा है कि महंगाई भत्ता-DA और महंगाई राहत-DR में एक और बढ़ोतरी की घोषणा जल्द ही हो सकती है, जिससे एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारी और पेंशनधारक सीधे लाभान्वित होंगे।

महंगाई दर और वेतन आयोग बना आधार केंद्रीय कर्मचारियों का DA और पेंशनभोगियों का DR हर साल दो बार बढ़ाया जाता है। जनवरी और जुलाई में। इस बार जुलाई 2025 की संभावित बढ़ोतरी पर सबकी निगाहें टिकी हैं। हाल ही में जारी महंगाई दर के आंकड़े और 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को देखते हुए यह लगभग तय माना जा रहा है कि सरकार त्योहारों से पहले इसका ऐलान कर सकती है।

पिछली बढ़ोतरी और मौजूदा स्थिति मार्च 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में DA और DR में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई थी। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हुई और साथ ही कर्मचारियों को एरियर का भुगतान भी मिला। उस बढ़ोतरी के बाद DA/DR की दर बढ़कर 55% हो गई है।

मासिक आय में कितना फर्क पड़ा? वर्तमान में जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी ₹18,000 है, उन्हें 55% DA के तहत कुल ₹27,900 की मासिक आय मिल रही है। इसी तरह, जिन पेंशनर्स को ₹9,000 की मूल पेंशन मिलती है, उन्हें DR जोड़कर ₹13,950 मिल रहे हैं। अगर DA में फिर 3-4% की बढ़ोतरी होती है, तो इनकम में और इजाफा होना तय है।

त्योहारों से पहले मिलेगा डबल तोहफा? कई मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारों का मानना है कि केंद्र सरकार त्योहारी सीजन से पहले DA-DR में 3% से 4% तक की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। साथ ही कुछ वर्गों में बोनस की घोषणा की उम्मीद भी जताई जा रही है, जो दशहरा और दीपावली से पहले दिया जा सकता है।