Today’s Top News Headlines: पढ़िए शुक्रवार की 10 बड़ी खबरें…
अफगानिस्तान में 24 घंटे में तीसरी बार भूकंप आया. , देश के 47% मंत्रियों पर क्रिमिनल केस;
MUDA घोटाले में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया को क्लीन चिट दी गई है. भारत ने UN में यूक्रेन जंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात दोहराई. अमेरिका ने जापान पर 15% का बेसलाइन टैरिफ लगाया.
महिला अधिकारी पर भड़के अजित पवार, कहा- इतनी हिम्मत बढ़ गई, तुझ पर एक्शन लूंगा
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और सोलापुर जिले के माढ़ा तालुका की डिप्टी एसपी अंजली कृष्णा के बीच हुई फोन पर बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें पवार डिप्टी एसपी को अवैध मुरुम उत्खनन रोकने के आदेश देते दिख रहे हैं. मामला 1 सितंबर का है. दरअसल, एक स्थानीय ने अपने फोन से अजित पवार को कॉल किया और अंजली कृष्णा से बात करवाई. इस पर अंजली कहती हैं कि मुझे कैसे पता कि आप अजित हैं, मेरे नंबर पर कॉल कीजिए. इस पर अजित ने कहा, ‘इतनी डेयरिंग, मैं तुझ पर एक्शन लूंगा.’ फिर अंजली ने कहा कि मैं आपकी बात समझ रही हूं. लेकिन आप मेरे नंबर पर कॉल कीजिए.
देश के लगभग आधे मंत्रियों पर आपराधिक मामले, तेलुगू देशम पार्टी के सबसे ज्यादा
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 643 मंत्रियों में से 302 यानी लगभग 47% मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या, किडनैपिंग और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे कई गंभीर आरोप शामिल हैं. वहीं 302 मंत्रियों में से 174 मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. तेलुगू देशम पार्टी के मंत्रियों के खिलाफ सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. पार्टी के 23 में से 22 मंत्रियों पर क्रिमिनल केस हैं.
हिमाचल-उत्तराखंड में 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन और बाढ़ से सैकड़ों मौतें
मौसम विभाग ने हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पंजाब के गुरदासपुर, फाजिलका, फिरोजपुर, पटियाला, अमृतसर में बाढ़ की वजह से हालात बेहद खराब है. इन जिलों में 9 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड के अल्मोड़ा, धौली गंगा, हरिद्वार, लैंसडाउन, मुक्तेश्वर, मसूरी, नैनीताल में बारिश का येलो अलर्ट है. हिमाचल में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में अब तक 355 लोगों की मौत हो चुकी है.
Muda Scam: कर्नाटक CM सिद्धारमैया और उनके परिवार को क्लीन चिट मिली
मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) भूमि आवंटन मामले में रिटायर्ड जज पीएन देसाई की अध्यक्षता वाले आयोग ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी है. आयोग ने पाया कि भूमि आवंटन मुआवजे के रूप में किया गया था और यह अवैध नहीं है. आयोग ने इस मामले में कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है.
प. बंगाल में पुरानी औद्योगिक जमीनें बनेंगी हाउसिंग और रियल एस्टेट, नई पॉलिसी मंजूर
पश्चिम बंगाल की कैबिनेट ने एक नई पॉलिसी को मंजूरी दी है. इसके तहत गैर-आवासीय प्लॉट को रियल एस्टेट और हाउसिंग में बदलने की अनुमति दी गई है. नई पॉलिसी शहरी विकास और नगरपालिका विभाग के अधीन आने वाले गैर-आवासीय प्लॉट पर लागू होगी. इससे जुड़ी गाइडलाइन कुछ ही हफ्तों में जारी होगी.
रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत की UN में दो टूक, दोहराई PM मोदी की बात- ये युग युद्ध का नहीं
भारत ने संयुक्त राष्ट्र (UN) में फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात दोहराई है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने कहा कि यह युद्ध का युग नहीं है. भारत इसके लिए कूटनीतिक प्रयासों का समर्थन करने के लिए तैयार है. भारत यूक्रेन की स्थिति को लेकर चिंतित है. हमारा मानना है कि निर्दोष लोगों की जान नहीं जानी चाहिए. युद्ध के मैदान में इसका कोई समाधान नहीं निकाला जा सकता.
अमेरिका-जापान में ट्रेड डील, ट्रंप ने 15% का बेसलाइन टैरिफ लगाया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के साथ व्यापार समझौते को मंजूरी दी है. व्हाइट हाउस के मुताबिक, अमेरिका में आने वाले लगभग सभी जापानी सामानों पर 15% का बेसलाइन टैरिफ लागू होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे जुड़े कार्यकारी आदेश पर साइन किया, जिसमें कहा गया है कि जापान ने अमेरिका में 550 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश पर सहमति जताई है.
अफगानिस्तान में 24 घंटे में तीसरी बार भूकंप का झटका, अब तक 2200 लोगों की मौत
अफगानिस्तान में शुक्रवार तड़के 3:16 बजे 4.9 तीव्रता का भूकंप आया. इससे पहले गुरुवार देर रात 5.8 और 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था. यानी अफगानिस्तान में 24 घंटे में भूकंप के 3 झटके आए हैं. उधर, 31 अगस्त की रात अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2200 से अधिक हो गई है.
यूक्रेन ने भारत पर जताया भरोसा, कहा- वॉर खत्म कराने में भारत अपना योगदान देगा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को अपने यूक्रेनी समकक्ष आंद्रेई सिबिहा से बात की. इसके बाद जयशंकर ने कहा कि भारत, यूक्रेन संघर्ष को जल्द खत्म करने का समर्थन करता है. वहीं यूक्रेनी विदेश मंत्री सिबिहा ने कहा कि उन्होंने जयशंकर को वर्तमान स्थिति की जानकारी दी. हम युद्ध खत्म करने को लेकर भारत की सक्रिय भूमिका पर भरोसा करते हैं.
रॉस टेलर ने रिटायरमेंट वापस लिया, न्यूजीलैंड की बजाय अब समोआ से डेब्यू करेंगे
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने अपना रिटायरमेंट वापस ले लिया है. वह अब न्यूजीलैंड की बजाय समोआ से खेलेंगे. टेलर ने सोशल मीडिया पर लिखा, मुझे ये ऐलान करते हुए गर्व हो रहा है कि मैं नीली जर्सी पहनकर क्रिकेट में समोआ का प्रतिनिधित्व करूंगा. टेलर अक्टूबर में ओमान में होने वाली वर्ल्ड कप एशिया-पैसिफिक क्वालिफाइंग सीरीज में समोआ से खेलेंगे.