भारत में अवैध प्रवासियों के खिलाफ ना केवल देश के अंदर बल्कि सीमा पर भी चलाया जा रहा है. सेना के जवान दिन रात सीमा पहर मुश्तैदी से भारत में अवैध रूप से घुसने वाले या फिर देश के खिलाफ साजिश रचने वालों को नाकाम करते हैं. फिर भी कई बार ऐसा होता है कि अवैध प्रवासी प्राकृतिक बॉर्डर के जरिए भारत में घुसने में कामयाब हो जाते हैं और भारत के फर्जी डॉक्यूमेंट के साथ भारत में रहने रहने लगते हैं. हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था सख्त होने के बाद सीमा पर चकमा देने वालों को देश के अंदर पकड़ लिया जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ बीते गुरुवार को. भारत-नेपाल पर एसएसबी के जवान जांच कर रहे थे. इस दौरान भारत में अवैध रूप से घुस रही है एक इंडोनेशियाई महिला पकड़ी गई. महिला अवैध रूप से भारत में घुस रही थी, ये बात बड़ी नहीं है, बल्कि उसके पास से जो कागज मिले हैं, वे काफी चौकाने वाले है.
दरअसल, भारत-नेपाल सीमा गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने एक इंडोनेशियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है. ये महिला अवैध रूप से नेपाल में प्रवेश करने का प्रयास कर रही थी. मूल रूप से बाली निवासी नी कादेन सिसियानी नामक महिला को गुरुवार शाम सिलीगुड़ी के पास पानीटंकी में मेची नदी पर बने पुराने पुल पर पकड़ा गया. पहले तो जवानों ने भारत आने के प्रयोजन के बारे में पूछताछ की गई तो वह बातें घूमाने की कोशिश की. जवानों को शक हुआ तो उन्होंने उसके पहचान पत्र की जांच की. उसके पास से भारत के जाली आधार कार्ड और पैन कार्ड मिले हैं.
खुद को बताया भारतीय
सेना के पूछताछ में सिसियानी ने अपना नाम कुछ और ही बताया. साथ ही खुद को भारतीय नागरिक बताया. हालांकि, जब उसकी गहन तलाशी ली गई, तो उसके पास से इंडोनेशियाई पासपोर्ट के साथ-साथ फर्जी भारतीय पहचान पत्र, जिसमें एक फर्जी आधार कार्ड और एक पैन कार्ड भी शामिल था, बरामद हुआ.
एजेंट ने दिए फर्जी कागज