Home छत्तीसगढ़ CG: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के हितग्राहियों के...

CG: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के हितग्राहियों के लिए बड़ी खबर!

17
0

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के हितग्राहियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस योजना के हितग्राहियों को सब्सिडी के तौर पर राशि उनके बैंक खतों में अंतरित कर दी है। सीएम ने हितग्राहियों के खातों में एक करोड़ 83 लाख रुपये ट्रांसफर किया है।

सीएम दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहे सौर ऊर्जा जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा, छत्तीसगढ़ में हम सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रहे है। हम इस तरह हाफ की जगह मुफ्त बिजली की ओर जा रहे है। हमने सौर ऊर्जा जागरूकता के लिए सूर्य रथ रवाना किए है। सैकड़ों लोग पीएम सूर्य घर योजना का लाभ ले रहे है। इसके लिए केंद्र और राज्य की सरकार सब्सिडी भी दे रही है।