Home देश उपराष्‍ट्रपत‍ि चुनाव में क्या खेला होगा? कांग्रेस का दावा, बीजेपी के 2...

उपराष्‍ट्रपत‍ि चुनाव में क्या खेला होगा? कांग्रेस का दावा, बीजेपी के 2 दोस्‍तों ने छोड़ा साथ

25
0

क्या सच में उपराष्ट्रपति चुनाव कोई बड़ा खेला होने जा रहा है? कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि बीजेपी के दो दोस्त उन्हें छोड़कर चले गए हैं और उपराष्ट्रपति चुनाव में उनका साथ नहीं देंगे. तय है कि कुछ दिलचस्प होगा. उधर, बीजेपी ने भी अपने सियासी कील-कांटे दुरुस्त कर लिए हैं. बाकायदा बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे सहयोगी दलों के सांसदों को अपने यहां ब्रेकफास्ट कराएं और साथ ही वोट डालने के लिए लेकर आएं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि एनडीए के सभी सांसद मंगलवार की सुबह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के आवास पर जलपान करेंगे और उसके बाद वोटिंग के लिए एक साथ जाएंगे.
जयराम रमेश ने सोमवार को कहा, “पिछले एक दशक से संसद में भाजपा के साथ मजबूती से खड़ी रहीं दो पार्टियों ने 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा न लेने का फैसला किया है. आगे क्या होगा?” दरअसल, बीजू जनता दल (बीजेडी) और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने यह फैसला लिया है कि वह उप-राष्ट्रपति चुनाव में शामिल नहीं होंगे. इसी वजह से कांग्रेस नेता के इस बयान से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. एनडीए के सभी सांसद मंगलवार सुबह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के आवास पर जलपान करेंगे.
राधाकृष्णन और रेड्डी में मुकाबला
लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मंगलवार को तय करेंगे कि सी. पी. राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी में से देश का अगला उप-राष्ट्रपति कौन होगा. राधाकृष्णन, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हैं, जिनका सीधा मुकाबला विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी से है. उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान मंगलवार 9 सितंबर को सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त होगा. मंगलवार देर शाम तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी राज्यसभा महासचिव पी. सी. मोदी ने कहा है कि मतदान मंगलवार को संसद भवन के कमरा संख्या एफ-101, वसुधा में होगा.

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए कैंडिडेट का पलड़ा भारी
देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए, निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में पांच सीट रिक्त हैं), 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में एक सीट रिक्त है) शामिल हैं. निर्वाचक मंडल में कुल 788 सदस्य (वर्तमान में 781) हैं. विभिन्न दलों द्वारा दिए गए समर्थन को आधार बनाकर आंकड़ों के लिहाज से देखें तो एनडीए उम्मीदवार का पलड़ा भारी है. हालांकि विपक्ष के उम्मीदवार रेड्डी बार-बार यह कहकर अपनी दावेदारी को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं कि लड़ाई वैचारिक है तथा यह मतदान सिर्फ उप राष्ट्रपति चुनने के लिए नहीं है, बल्कि भारत की भावना के लिए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here