Home देश मुंबई में हाई अलर्ट, नेवी के जवान का रायफल लेकर फरार हुआ...

मुंबई में हाई अलर्ट, नेवी के जवान का रायफल लेकर फरार हुआ संदिग्ध….सर्च ऑपरेशन जारी

18
0

मुंबई के कोलाबा में एक अनदान शख्स ने नौसेना एक जवान का रायफल और कारतूस लेकर फरार हो गया है. घटना नेवी नगर में शनिवार 6 सितंबर की देर रात की है. घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर है. फिलहाल नेवी, मुंबई पुलिस और ATS को हाई अलर्ट मोड पर हैं. पूरी मुंबई में सर्च अभियान जारी किया गया है. दरअसल, शनिवार को देर रात भारतीय नौसेना की वर्दी पहने एक शख्स ने नेवी नगर के रिहायशी इलाके में ड्यूटी पर तैनात एक अग्निवीर को धोखा देकर उसकी राइफल और जिंदा कारतूस ले लेकर फरार हो गया.
संदिग्ध ने खुद को नौसेना अधिकारी बताकर अग्निवीर से कहा कि तुम्हारी ड्यूटी खत्म हो गई है, हथियार मुझे दे दो और जाकर रेस्ट करो. जवान को उसकी असलियत का पता नहीं थी. उसने बहरुपिये के आदेश के अनुसार ही काम किया. इसके बाद वह अनजान शख्स उसका हथियार लेकर फरार हो गया. कुछ देर बाद जानकारी हुई कि वह व्यक्ति नौसेना का अधिकारी नहीं, बल्कि एक बाहरी घुसपैठिया था. इलाके में अफरा तफरी मच गई.

इस घटना ने नौसेना, एटीएस और मुंबई पुलिस को चौकन्ना कर दिया गया है. नेवी नगर में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. मुंबई पुलिस और भारतीय नौसेना ने संयुक्त रूप से इस सुरक्षा उल्लंघन की जांच शुरू की है. कफ परेड पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(4) (धोखाधड़ी), 341(2) (चोरी), और 7 (आयुध अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है. केंद्रीय जांच एजेंसियां और महाराष्ट्र की आतंकवाद निरोधक शाखा (ATS) भी इस मामले में शामिल हो गई हैं.
कोई सुराग नहीं लगा हाथ
नौसेना ने इस घटना की गहन जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया है, जो यह पता लगाएगी कि यह घुसपैठ कैसे संभव हुई. प्रारंभिक जांच में संदिग्ध के सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी मदद से सबूत जुटाए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक संदिग्ध, राइफल, या कारतूस का कोई सुराग नहीं मिला है. यह घटना नौसेना के लिए एक गंभीर सुरक्षा चूक मानी जा रही है, क्योंकि नेवी नगर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह की घुसपैठ चिंता का विषय है. नौसेना और पुलिस ने नेवी नगर, कोलाबा, और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है.
मुंबई में बढ़ रही टेंशन
गेटवे ऑफ इंडिया और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना दें. यह घटना हाल के दिनों में मुंबई में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों, जैसे बम धमकियों और तस्करी की घटनाओं के बीच आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here