Home समाचार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संसद में कुल 769...

सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संसद में कुल 769 सांसद वोट डालेंगे, वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू होगी, इसके बाद परिणाम घोषित होंगे…

17
0

देश को आज 15वां उपराष्ट्रपति मिल जाएगा. एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को प्रत्याशी बनाया है, जबकि INDIA गठबंधन ने बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संसद में कुल 769 सांसद वोट डालेंगे. वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू होगी. इसके बाद परिणाम घोषित होंगे. इस बीच, KCR की पार्टी BRS और ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक की पार्टी BJD ने उपराष्ट्रपति चुनाव से किनारा कर लिया है. वहीं, शिरोमनी अकाली दल ने भी पंजाब में बाढ़ के चलते वोट डालने से इनकार कर दिया है.

देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में पांच सीटें रिक्त हैं), 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में एक सीट रिक्त है) शामिल हैं. निर्वाचक मंडल में कुल 788 सदस्य (वर्तमान में 781) हैं. बीआरएस के 4, बीजेडी के 7 और अकाली दल का 1 सदस्य वोट नहीं करेंगे. इनके अलावा पंजाब के फरीदकोट से निर्दलीय सांसद सर्बजीत सिंह खालसा और असम की डिब्रूगढ़ जेल में NSA के तहत बंद पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से सांसद अमृतपाल ने उप-राष्ट्रपति चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है. ऐसे में कुल मिलाकर 14 सांसद वोट नहीं डालेंगे. इसके बाद 767 सांसद अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. बहुमत का आंकड़ा 384 वोटों का है.