Home विदेश सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को लेकर हुई हिंसक झड़पों के बाद भारत...

सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को लेकर हुई हिंसक झड़पों के बाद भारत ने नेपाल में रह रहे अपने सभी नागरिकों से सुरक्षा को लेकर अपील की है…

20
0

सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को लेकर हुई हिंसक झड़पों के बाद भारत ने नेपाल में रह रहे अपने सभी नागरिकों से सुरक्षा को लेकर अपील की है…

नेपाल में इस समय हिंसक झड़प देखी जा रही है. युवा ओली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही अब तक 21 लोगों की इस प्रदर्शन में मौत हो गई है. इसी के बाद अब मंगलवार को भारत ने नेपाल के हालात पर एडवाइजरी जारी की है.

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में सभी भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने और नेपाल प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों और गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है.

भारत ने जारी की एडवाइजरी साथ ही भारत ने नेपाल में छिड़े विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए युवाओं को लेकर दुख व्यक्त किया है. पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई है. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, हम सोमवार से नेपाल की घटनाओं पर नजर बनाए हुए हैं और कई युवाओं की जान जाने से गहरा दुख पहुंचा है. हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. हम घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं. एक घनिष्ठ मित्र और पड़ोसी के रूप में हम उम्मीद करते हैं कि सभी संबंधित पक्ष संयम बरतें और किसी भी समस्या का समाधान शांति और संवाद के जरिए से करें. साथ ही हालातों को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा, नेपाल के मौजूदा हालात पर सभी पक्ष बातचीत से समाधान करे.

नागरिकों से की सावधानी बरतने की अपील साथ ही विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा, हमने यह भी देखा है कि काठमांडू और नेपाल के कई अन्य शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है. नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वो सावधानी बरतें और नेपाल प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों और गाइडलाइंस का पालन करें.

21 लोगों की हुई मौत काठमांडू की सड़कों पर उतरे लोगों में खासा गुस्सा देखा जा रहा है. यह विरोध प्रदर्शन सोशल मीडिया साइट्स पर बैन लगाने के बाद शुरू हुआ था. लेकिन, सरकार ने बैन हटा दिया है. इसके बाद भी प्रदर्शन जारी है. अब लोगों का कहना है कि विरोध प्रदर्शन रुकने वाला नहीं है. अब ये विरोध प्रदर्शन सोशल मीडिया के खिलाफ नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ है.

नेपाल में सोमवार को सोशल मीडिया की 26 साइट्स पर बैन से गुस्साए 18 से 30 साल के युवा वर्ग ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया. हालात इतने बिगड़ गए कि कर्फ्यू लगाना पड़ा. अब तक 21 से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है. करीब 256 लोगों घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.