उत्तर प्रदेश के रायबरेली में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पूर्व सीएम अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव का एक पोस्टर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. पोस्टर के माध्यम से राहुल गांधी, तेजस्वी यादव व अखिलेश यादव को ब्रह्मा, विष्णु और महेश बताया गया है.
रायबरेली में लगे इस पोस्टर पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने तीखा हमला बोला है.
उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी सांसद साक्षी महाराज ने पोस्टर को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है. साक्षी महाराज ने कहा है कि यह जो विरोधी पार्टियां हैं, जिन्हें ND गठबंधन कहा जाता है, भारतीय संस्कृति विरोधी है, सनातन के विरोधी हैं.
साक्षी महाराज ने कहा कि यह हिंदू के विरोधी है, हिंदू देवी देवताओं के विरोधी हैं, यह क्या न कर ले थोड़ा है.
उपराष्ट्रपति चुनाव पर दी प्रतिक्रिया साक्षी महाराज ने विपक्ष पर हमला तेज करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़ा नेता की मां को अपमानित करते हैं. साक्षी महाराज ने कहा कि उपराष्ट्रपति का चुनाव हुआ वह वॉलेट से हुआ, जितनी हमारी संख्या है उससे ज्यादा हमको वोट मिले हैं. वोट मशीन से पड़े होते तो विपक्ष दीवार से सिर्फ मारकर सिर फोड़ लेता.
विपक्ष में विकृत मानसिकता के लोग बीजेपी सांसद ने कहा कि विपक्ष में विकृत मानसिकता के लोग हैं, ट्रीटमेंट की आवश्यकता है. ये सत्ता के लिए छटपटा रहे हैं. सांसद साक्षी महाराज उक्त बातें उन्नाव कैम्प कार्यालय में कही है. आपको बता दें कि सांसद साक्षी महाराज अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. एक बार उन्होंने विपक्ष पर बड़ा जुबानी हमला बोला है.
दरअसल, रायबरेली सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी के दौरे से पहले यह पोस्टर उत्तर प्रदेश की राजनीति में चर्चाओं का विषय बना हुआ है. पोस्टर में राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव को ब्रह्मा विष्णु और महेश बताया गया है.