Home समाचार हिमाचल बारिश से राहत पर रास्ते अभी भी ठप, 586 सड़कें बंद,...

हिमाचल बारिश से राहत पर रास्ते अभी भी ठप, 586 सड़कें बंद, कुल्लू-मंडी सबसे ज्यादा प्रभावित…

18
0

हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश अब कम जरूर हो गई है, लेकिन राज्य की सड़कों पर हालात अभी भी बिगड़े हुए हैं. बुधवार तक कुल 586 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं. कुल्लू जिले में सबसे ज्यादा 216 सड़कें अवरुद्ध हैं, जबकि मंडी में 150 सड़कें बंद हैं.

बाकी सड़कें भी अलग-अलग जिलों में विभिन्न कारणों से बंद हैं. राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी रोक राज्य में हालात ऐसे हैं कि चार बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग भी पूरी तरह से बंद हैं. इनमें अटारी-लेह रोड (एनएच-3), ओल्ड हिंदुस्तान-तिब्बत रोड (एनएच-5), औट-सैंज रोड (एनएच-305) और अमृतसर-भोटा रोड (एनएच-503 ए) शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि इन मार्गों पर बारिश और भू-स्खलन के कारण यातायात पूरी तरह ठप है.

हिमाचल में इस साल 20 जून से मानसून की शुरुआत हुई थी. इसके बाद लगातार बारिश के कारण राज्य में कई जगह भूस्खलन और सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, राज्य में बारिश और उससे जुड़ी घटनाओं में अब तक कुल 380 लोगों की जान जा चुकी है.

आर्थिक नुकसान भी भारी सिर्फ जान का ही नहीं, बल्कि आर्थिक नुकसान भी बहुत बड़ा हुआ है. सरकार की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, बारिश और उसके कारण हुई घटनाओं से राज्य को अब तक लगभग 4,306 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कई जगह खेती, आवास और सार्वजनिक संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है.

राज्य प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने राहत और बचाव कार्यों को बढ़ा दिया है. भारी बारिश वाले क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर लाया जा रहा है. साथ ही, अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा टालें और बंद रास्तों से गुजरने की कोशिश न करें.

यात्रियों के लिए सावधानी सड़क बंद होने और मौसम के अनिश्चित हालात को देखते हुए पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भी चेतावनी जारी की गई है. प्रशासन ने कई मार्गों पर वैकल्पिक रास्ते सुझाए हैं, लेकिन लोगों से अपील की गई है कि वे यात्रा के समय पूरी सावधानी बरतें और सरकारी निर्देशों का पालन करें.

हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मौसम में अब धीरे-धीरे सुधार दिख रहा है, फिर भी कई इलाकों में भूस्खलन और पानी भराव की स्थिति बनी हुई है. इसके चलते यातायात को पूरी तरह बहाल होने में अभी कुछ समय लगेगा.