PM मोदी से फोन पर बातचीत के बाद जॉर्जिया मेलोनी ने किया पोस्ट, बताया किन मुद्दों पर हुई बातचीत?
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बुधवार (10 सितंबर,2025) को फोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर संतोष व्यक्त किया और भारत-इटली स्ट्रैटेजिक एक्शन प्लान 2025-2029 को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया.
इस दौरान दोनों पक्षों ने वाणिज्य, निवेश और कनेक्टिविटी में सहयोग बढ़ाने पर विशेष जोर दिया, साथ ही भारत-मिडल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर (IMEC) के माध्यम से कनेक्शन को भी मजबूत करने पर सहमति जताई.
द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने की पहल प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने ट्वीट में बताया कि भारत और इटली ने द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने पर सहमति जताई है. खास तौर पर वाणिज्यिक क्षेत्र, निवेश और कनेक्टिविटी पर काम बढ़ाने की योजना बनाई गई है. दोनों नेताओं ने भारत-मिडल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर (IMEC) के माध्यम से कनेक्शन को और प्रभावी बनाने की बात भी की.
यूक्रेन युद्ध पर साझा चिंता और संवाद बातचीत का एक अहम हिस्सा यूक्रेन युद्ध की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श रहा. दोनों नेताओं ने युद्ध को समाप्त करने के लिए हर अंतरराष्ट्रीय प्रयास का समर्थन करने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने शांति वार्ता और संघर्ष विराम को फिर से शुरू करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, ताकि एक न्यायसंगत और स्थायी समाधान निकल सके. प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने इस अहम बातचीत को साझा करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्थिरता और शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
गौरतलब है कि भारत और यूरोपीय संघ (EU) इस साल के अंत तक प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को पक्का करने पर काम कर रहे हैं. इस सप्ताह नई दिल्ली में दोनों पक्षों के बीच इस समझौते पर बातचीत का 13वां दौर चल रहा है. भारत और यूरोपीय संघ ने जून 2022 में आठ साल के अंतराल के बाद FTA की बातचीत फिर से शुरू की थी.
द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी का मूल्यांकन भारत और यूरोपीय संघ के नेताओं ने निवेश, रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष, विज्ञान और तकनीक, शिक्षा, नागरिकों के आपसी संबंध और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग जैसे कई क्षेत्रों में अपनी द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की सकारात्मक समीक्षा की. दोनों पक्षों ने संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 के तहत साझेदारी को और गहरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई.